फोरलेन के मिडिल कट बंद करने से बढ़ी लोगों की दिक्कत…
00 सड़क के दोनों ओर आवाजाही बंद होने से उभरा विरोध का स्वर
00 भिलाई-3 में जनता स्कूल के पास क्रासिंग पर बढ़ा ट्रेफिक का दबाव

भिलाई तीन 04 जुलाई 2025:- फोरलेन पर पैदल चलने वालों की सुविधा के लिए डिवाइडर पर छोड़े गए मिडिल कट को बंद किए जाने से लोगों की दिक्कत बढ़ गई है। सड़क के दोनों ओर सुविधाजनक आवाजाही बंद होने से लोगों में विरोध का स्वर उभरने लगा है। खासकर डबरा पारा से लेकर सिरसा चौक के बीच के छोटे – छोटे कटिंग को बंद करने से जनता स्कूल के पास दुपहिया व पैदल वालों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बने क्रासिंग पर ट्रेफिक का दबाव बढ़ने से दुर्घटना का खतरा मंडराने लगा है।

ट्रेफिक पुलिस दुर्ग द्वारा फोरलेन सड़क पर नेहरू नगर चौक से कुम्हारी तक डिवाइडर पर बने मिडिल कट को बंद किया जा रहा है। पैदल सड़क पार करने वालों की सुविधा के लिए बने इन मिडिल कट को ट्रेफिक पुलिस ने दुर्घटना जन्य स्पाट करार दिया है। कुछ दिन पूर्व ट्रेफिक पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने सड़क हादसों को नियंत्रित करने फोरलेन सड़क का सर्वे किया था। इस दौरान पैदल चलने वालों के लिए डिवाइडर में छोड़े गए कटिंग को जानलेवा दुर्घटना का कारण माना गया। लिहाजा इन सभी कटिंग को पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लेकर काम शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही इसके खिलाफ लोगों का विरोध मुखर होने लगा है।

आज भिलाई-3 के राम मंदिर के पास बने मिडिल कट को बंद करने पहुंचे कर्मचारियों के सामने मौके पर जुटी भीड़ ने विरोध जताया। एक दिन पहले गुरुवार को भी भिलाई-3 में ही रेलवे स्टेशन, पुराना स्टैंड, पुलिस पेट्रोल पंप, मजार के पास, शासकीय अस्पताल सहित अन्य जगहों पर बने मिडिल कट को बंद करने के दौरान लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। बावजूद इसके एक एक करके मिडिल कट को बंद करने का काम होता रहा। आज राम मंदिर के पास मिडिल कट बंद करने के दौरान भी बड़ी संख्या में विरोध जताने लोगों की भीड़ पहुंची। इस दौरान काम करने वाली एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने पुलिस को बुला लिया। लेकिन पुलिस ने भी जनता की मांग का हवाला देकर बीच का रास्ता निकालने का सुझाव दिया।
00 राम मंदिर व निगम के पास रहेगा रास्ता
भिलाई-3 में फोरलेन के दोनों ओर बराबर बसाहट है। एक तरफ से दूसरे तरफ आने – जाने में पैदल वालों को मिडिल कट काफी सुविधा प्रदान कर रही थी। ऐसे में राम मंदिर के पास मिडिल कट को बंद करने के दौरान वार्ड पार्षद डे साहब वर्मा के साथ बजरंग पारा और गांधी नगर के लोगों की खासी भीड़ वहां विरोध प्रदर्शन के लिए पहुंची। फिर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी पहुंचकर विरोध जताया। आखिरकार राम मंदिर और नगर निगम के पास बने मिडिल कट को खुला छोड़ दिया गया। हालांकि राम मंदिर के पास मिडिल कट को बंद किया जा चुका था। लेकिन बाद में उसे तोड़ दिया गया। संबंधित एजेंसी ने विरोध करने वालों को यह भी सुझाव दिया है कि वे इस संबंध में कलेक्टर दुर्ग से एक बार चर्चा कर लें। फिलहाल राम मंदिर और नगर निगम के पास बने मिडिल कट को बंद नहीं किए जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है।


