दुर्गापुर 12 सितंबर 2023 :- नेताजी भवन दुर्गापुर में स्टील मेटल एंड इंजियरिंग वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया क दो दिवसीय 11 वें राष्ट्रीय सम्मेलन 9 व 10 सितंबर को संपन्न हुआ छत्तीसगढ़ से एच एस मिश्रा के नेतृत्व में भिलाई श्रमिक सभा एवं छत्तीसगढ़ इंजियरिंग के 19 प्रतिनिधियों ने भाग लिया सम्मेलन के मुख्य अतिथि हिन्द मजदूर सभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री हरभजन सिंह सिद्धू थे कार्यक्रम की अध्यक्षता स्मेफी के अध्यक्ष श्री एस डी त्यागी ने की सम्मेलन के प्रथम दिन स्मेफी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित हुआ कि स्मेफी के अध्यक्ष एस .डी. त्यागी व महामंत्री संजय वधावकर को पुनः पांच वर्षों के लिए निर्विरोध चुन कर बाकी पदों व कार्यकारणी के गठन की जिम्मेदारी इन दोनों को सौंपी गई
स्मेफी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री एस डी त्यागी व महामंत्री श्री संजय वधावकर को सभी उपस्थित प्रतिनिधियों ने करतल ध्वनि के साथ उनका स्वागत किया अध्यक्ष श्री एस डी त्यागी ने सभी पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया व नवनिर्वाचित महामंत्री संजय वधावकर को महामंत्री रिपोर्ट पढ़ने व आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया
इसके पश्चात श्री संजय वधावकर जी ने आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि यही हमारे संगठन की विशेषता है कि हम पांच वर्षों का लेखा जोखा कार्यकारणी के बैठक में लोकतांत्रिक तरीके से प्रस्तुत करते हैं साथ ही कहा कि मजदूर विरोधी सरकार व उसकी मजदूर विरोधी नीतियों के विरुद्ध व आम जनों में चार श्रम विरोधी कानून के खिलाफ जनजागरण करना है तथा हिन्द मजदूर सभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री हरभजन सिंह सिद्धू के निर्देशानुसारअपने मताधिकार के दम पर सरकार पर वोट की चोट कर सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाना है श्री संजय वधावकर ने 6 मांगो का विस्तृत विवरण सभी सदस्यों को प्रदान किया वे मांग निम्न हैं :–
1:– सरकारी निम सरकारी केंद्रशाषित और राज्य शाषित सरकारी उद्योगों के अंदर और महामण्डल के अंदर खाली पदों का आउट सोर्सिंग न करके उन पदों को तुरंत भरा जाय।
2:– सरकारी उधोगों का निजीकरण करना बंद करो।
3 :–असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को कायदे का संरक्षण और सोशल सेक्यूरिटी देने के लिये सर्वसमावेशी “क्षत्री कानून ” मंजूर कर के उसे प्रभावी ढंग से लागू किया जाय।
4:–ठेकेदारी मजदूर ( नियमन व निर्मूलन ) कानून 1970 में सुधार कर के ठेकेदारी पद्धति का निर्मूलन होने के बाद वहां काम करने वाले मजदूरों को नियमित मजदूर करने का प्रावधान किया जाय
5:–बढ़ती बेरोजगारी को कम करने काम दिया जाय काम नही दे सकते तो बेरोजगारी भत्ता दिया जाय।
6:– महिलाओं के श्रम शक्ति को बढ़ावा दिया जाय तथा उन्हें समान काम के लिए समान वेतन दिया जाय एवं कार्यक्षेत्र एवम समाज मे भी महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण तैयार किया जाय।
इन सभी मांगो का उपस्थित सभी सदस्यों ने एकमत से समर्थन किया दूसरे दिन 10 सितम्बर को अधिवेशन को स्मेफी के सभी प्रतिनिधियों के विचार व सुझाव प्रस्तुत करने रखा गया इस कार्यक्रम में श्री हरभजन सिंह सिद्धू जी के साथ मंच पर नवनिर्वाचित स्मेफी अध्यक्ष एस डी त्यागी व महामंत्री श्री संजय वधावकर के साथ कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह श्री एच एस मिश्रा श्री विद्याधर राणे श्रीमती सँजोत वधावकर श्री सुरेंद्र लाल श्री रविंद्र सिंह इन सब के समक्ष भिलाई के प्रतिनिधि श्री त्रिलोक मिश्रा ने छत्तीसगढ़ के नगरनार स्टील प्लांट को निजी हाथों को बेचने के केंद्र सरकार के निर्णय की भर्त्सना करते हुए बताया कि इस प्लांट को छत्तीसगढ़ की सरकार चलाने कई बार केंद्र की श्रमिक विरोधी सरकार को पत्र लिख चुकी है किंतु वर्तमान सरकार अपने मित्रों को तोहफे में नगरनार प्लांट देने का मन बना चुकी है
इसका पुरजोर विरोध होना चाहिए।इसके बाद भिलाई श्रमिक सभा से स्मेफी के विशेष आमंत्रित सदस्य श्री देवेन्द्र कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में पहले नवनिर्वाचित अध्यक्ष व महामंत्री को अपने व भिलाई श्रमिक सभा बिरादरी की ओर से बधाई देते हुए कहा कि सेल के 39 माह के बकाया एरियर्स सहित वेतन समझौता के बकाया सभी लम्बित मुददों को लेकर सभी संयंत्र के कर्मचारियों में रोष व्याप्त है क्योंकि सब्र की भी कोई सीमा होती है मैं भिलाई श्रमिक सभा की ओर से एन जे सी एस मेम्बर श्री संजय वधावकर जी व राजेंद्र सिंह ने सेल चेयरमैन पर दबाव बना कर मीटिंग की सहमति ली परन्तु सेल प्रबंधन का रवय्या सकारात्मक नही रहा तो हम अपने महामंत्री संजय वधावकर जी के आह्वान पर दिल्ली चलो नारे के साथ धरना प्रदर्शन हेतु कमर कस कर तैयार हैं
हम अपनी जायज मांगों के लिए हर तरह का संघर्ष करने तैयार हैं ।इसके बाद स्मेफी के संगठन सचिव प्रेम सिंह चंदेल ने मुख्य अतिथि श्री सिद्धु जी व वधावकर जी के निर्देश पर अमल करते हुए कहा कि हमारी यूनियन ने महिलाओं को व युवाओं को समान अवसर देकर हमने एच एम एस के एजेंडे को अमल में लाना प्रारंभ कर दिया है ततपश्चात प्रतिनिधि मंडल में उपस्थित श्रीमती गायत्री साहू व श्रीमती सावित्री साहू का मंचस्थ पदाधिकारियों से परिचय कराया जिसका मंचस्थ सभी पदाधिकारियो न स्वागत किया महामंत्री द्वारा प्रस्तुत 6 मांगो के समर्थन के लिए देश के कोने कोने से आए प्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि हर जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिलाधीश को ज्ञापन दिया जाय
प्रेम सिंह चंदेल ने यह सुझाव दिया कि इन मांगों के साथ साथ EVM के बजाय बैलेट बॉक्स से चुनाव सम्पन्न कराया जाय।भिलाई श्रमिक सभा के अध्यक्ष श्री एच एस मिश्रा ने अधिवेशन के सफल आयोजन के लिए दुर्गापुर एच एम एस यूनियन के पूरी टीम को हार्दिक बधाई देते हुए धन्यवाद दिया । स्मेफी के 11 वे राष्ट्रीय सम्मेलन में भिलाई से श्री एच एस मिश्रा श्री प्रेम सिंह चंदेल श्री देवेंद्र कुमार सिंह श्री जे जोगेंद्र राव श्री जे के गहिने श्री एच एन भारती श्रीमती सावित्री मिश्रा श्रीमती गायत्री साहु श्री वी के पटेल श्री धनीराम सोनवानी श्री टीकाराम साहु श्री पी के सौदागर श्री चिन्नय्या श्री त्रिलोक मिश्रा श्री अनु कुमार श्री कन्ना राव श्री शिव कुमार श्री दुर्गेश प्रसाद उपस्थित रहे