भिलाई नगर 12 सितंबर 2023 :- आज भिलाई इस्पात मजदूर संघ की टाउनशिप की कोर कमेटी की बैठक टाउनशिप विभाग के अधिकारियों के साथ संपन्न हुई जिसमें यूनियन ने सेक्टर 4 पानी टंकी के गिरने के बाद की स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि टाउनशिप की सभी पानी टंकियों की जांच कराई जाए और जिन टंकियों की आयु पूर्ण हो चुकी है उन्हें गिराया जाए जिस पर उन्होंने जानकारी दी की इसके लिए जांच कमेटी बना दी गई है


जया जांच करेगी उन्होंने बताया कि सेक्टर 1 और सेक्टर 5 की पानी टंकी में पानी सप्लाई बंद किया गया है कमजोर टंकी को गिराने एवं नई टंकी बनाने हेतु विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गई है यूनियन ने टाउनशिप में बढ़ते डेंगू के प्रभाव को कम करने के लिए टाउनशिप में फैली हुई झाड़ियां बैकलेन की झाडियों की कटाई करने की मांग की है एवं दवाई का छिड़काव बढ़ाने को कहा इस पर विभागीय अधिकारी ने जल्द इसका टेंडर निकालने की बात की यूनियन थे टाउनशिप के अवस में कब्ज रोकने के लिए 5 वर्ष पहले तक रिटायर्ड कर्मचारियों को 400 फीट तक के मकान लाइसेंस पर देने की मांग की साथ



मैं 400 स्क्वायर फीट तक के मकान रिटायरमेंट के 1 वर्ष पूर्व तक सब्जेक्टिव एजुकेशन लेने की सुविधा है इसे बढ़ाकर 2 वर्ष किया जाए ट्यूब्लाशेड आवासों का लाइसेंस शुल्क पांच लाख से ढाई लाख रुपये किया जाये ऐसे मेडिकल अनफिट एवं डेथ हुए कर्मचारी के परिवार जो डी ए बेसिक ले रहे हैं और संयंत्र का आवास नहीं लिए हैं उनके रिटायरमेंट की अवधि तक मकान आवंटित किया जाए पानी टंकी की तरह कर्मचारियों के आवासों की भी उम्र अधिक हो गई है
जिसकी जगह पर कर्मचारियों के लिए नए 3 बीएचके आवास बनाए जाएं गणेश पूजा के पूर्व टाउनशिप की स्ट्रीट लाइट एवं बाजार की लाइट को ठीक किया जाए टाउनशिप के सड़कों के गड्ढो को ठीक किया जाए जिससे कि पूजा में लोग अपने परिवार के साथ सुरक्षित घूम सके बिल्डिंग के मकान में बाहर की लाइट व्यवस्था सुधारी जाए दीपावली के पूर्व मकान में पुताई की मांग की गयी मकान के मेंटेनेंस की क्वालिटी सुधारने की भी मांग की गई बजार एवं सड़क के किनारे फैली गंदगी को हटवाने को कहा गया टाउनशिप के बहुत सारे मकान का अभी भी टार फेल्टिंग कार्य रुका हुआ है जिसे जल्द पूरा किया जाए
यूनियन ने मांग किया कि मकान का कम्प्लेन करने पर जल्द मरम्मत होना चाहिए जिसकी जानकारी दी गई की जल्द ही टाउनशिप में रेट कांट्रेक्ट व्यवस्था लागू की जाएगी जिससे सभी मेंटेनेंस कार्य समय पर पूर्ण हो जाएगा बैठक में प्रबंधन की ओर से महा प्रबंधक विजय शर्मा महाप्रबंधक केके यादव सहायक महाप्रबंधक आरके गर्ग राजेंद्र प्रसाद उपमहा प्रबंधक रवि कुमार फूले उपमहा प्रबंधक सरोज झा सहायक महाप्रबंधक पद्मिनी मैडम पर्सनल से अनिल कुमार सिंह सहायक महाप्रबंधक यूनियन की ओर से अध्यक्ष आईपी मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू महामंत्री रविशंकर सिंह उपाध्यक्ष हरी शंकर चतुर्वेदी थे..