ई पी एस 95 संयुक्त फार्म भरने की तिथि बढ़ाई जाए…. भिलाई इस्पात मजदूर संघ… आई.आर. विभाग को सौंपा गया ज्ञापन..

IMG-20230215-WA0590.jpg

भिलाई नगर 15 फरवरी 2023 :! ई पी एस 95 संयुक्त फार्म भरने की तिथि बढ़ाई जाए भिलाई इस्पात मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू तथा महामंत्री रवि शंकर सिंह ने कहा कि ई पी एस 95 के मद में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पेंशन लागू किये जाने के आदेश के बाद कर्मचारियों में भारी उत्साह है पर ईपीएफओ द्वारा बहुत से बिंदुओं पर स्थिति स्पष्ट नहीं होने के कारण कर्मचारी संसय में है


1.पेशन फंड में कितनी राशि ब्याज सहित जमा करनी होगी।
2.पेंशन की राशि कितनी मिलेगी।
3.वित्तीय आधार पर कौन सी पेंशन स्कीम फायदेमंद होगी।

  1. संयंत्र में जिन कर्मचारियों की मृत्यु उन पर पेंशन संबंधी दिशा निर्देश क्या है।
  2. क्या भविष्य में फंड की कमी होने पर यह स्कीम बंद होगी।
  3. पेंशन सैलरी की गणना कैसे होगी।
  4. क्या सरकार आर्थिक व्याहारिकता की गारंटी लेगी।
  5. मंहगाई भत्ते का पेंशन पर क्या प्रभाव रहेगा।
    8.क्या नावालिग बच्चे तथा परित्यागता बेटी पेंशन की पात्र होगी।
    आज इस संदर्भ में भि ई सं के आई आर विभाग में पत्र सौंपा जिसमें निवेदन किया गया है कि जब तक स्तिथि पूरी तरह से साफ नहीं हो जाती कब तक फार्म भरने की तिथि बढ़ाई जाए।
    आई आर में ज्ञापन देने वालों में कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना महामंत्री रवि शंकर उपाध्यक्ष हरिशंकर शंकर चतुर्वेदी संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा अशोक माहोर आदि थे

scroll to top