दुर्ग 8 सितंबर 2023:- शिवनाथ नदी पुराने पुल से तीन दिन पहले मंगलवार की रात को पिकअप वाहन गिरने से डूबी 11 साल की बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है। पिकअप में कुल पांच लोग सवार थे जिनमें से 4 की लाश बुधवार को निकाल लिया गया था। वहीं ॥] साल की बच्ची गरिमा देशमुख लापता थी। शुक्रवार की सुबह गरिमा की लाश पुराने पुल से लगभग 15 किमी दूरी पर बेलौदी गांव के पास मालुद में मिली । स्थानीय मछुवारों की मदद से बच्ची के शव को बाहर निकाला गया।
दुर्ग के शिवनाथ नदी पुराने पुल से कूदकर आत्महत्या करने वाले बोरसी निवासी उमाकांत साह का शव 36 घंटे की मशक्कत के बाद मिला। शुक्रवा को सुबह से जारी रेस्क्यू में एसडीआरएफ को सफलता नहीं मिली। वहीं मछुवारों ने मिलकर युव की लाश को खोज निकाला। जानकारी मिलने के ब मौके पर पुलिस पहुंच गई ।
बता दें दुर्ग के शिवनाथ नदी पुराने पुल पर मंगलवार आधी रात को दर्दनाक हादसा हुआ था। पिकअप वाहन के साथ पांच लोग नदी में डूब गए। बुधवार को रेस्क्यू में चार लोगों के शव व पिकअप वाहन को बाहर निकाल दिया गया। वहीं ॥ साल की गरिमा देशमुख का कुछ पता नहीं चल पाया था। गरिमा की लगातार तलाश की जा रही थी। शुक्रवार की सुबह बेलौदी गांव के मद में झाड़ियों में फंसी बच्ची की लाश दिखाई स्थानीय मछुवारों ने नदी से बच्ची के शव को निकाला।
बता दें बुधवार आधी रात को बोरसी निवासी उमाकांत साहू ने पुराने पुल से छलांग लगा दी थी। अंजोरा रोड पर स्थित हमारा ढाबा में जन्मदिन की पार्टी मनाकर लौटने के बाद पुराने पुल के पास उसने अपनी बाइक खड़ी की और पर्स, मोबाइल व अन्य सामान निकला और छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार सुबह से युवक की तलाश की जाती रही। इस दौरान एसडीआरएफ व मछुवारा कल्याण समिति द्वारा तलाश की जाती रही। गुरुवार को सफलता नहीं मिली।