भिलाई इस्पात मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सेक्टर 09 चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. विनीता द्विवेदी से मिलकर सेक्टर 9 अस्पताल की व्यवस्था सुधार हेतु कुछ सुझाव दिए…

IMG-20251023-WA0040.jpg

भिलाई इस्पात मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सेक्टर 09 चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. विनीता द्विवेदी से मिलकर सेक्टर 9 अस्पताल की व्यवस्था सुधार हेतु कुछ सुझाव दिए…

भिलाई नगर 23 अक्टूबर 2025:- भिलाई इस्पात मजदूर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल उप महासचिव वशिष्ठ वर्मा के नेतृत्व में प्रभारी चिकित्सक विनीता द्विवेदी से मुलाकात कर सेक्टर 9 अस्पताल में व्यवस्था सुधार हेतु सुझाव दिए एवं चिकित्साको की संख्या बढ़ाने रेफरल मरीजो को हो रही अवस्थाओं के बारे में जानकारी दी गई जिसे शीघ्र समाधान करने की उन्होंने जानकारी दी।


उपाध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने कहा कि आई सी यू के वेटिंग हाल में मरीजों के परिजन के लिए बैठने की व्यवस्था और बेहतर की जाने की आवश्यकता है उप महासचिव हरिशंकर चतुर्वेदी ने कहा कि एक्सपर्ट डॉक्टर उपलब्ध कराने हेतु सेल से विशेष अनुमति लेकर हृदय रोग विशेषज्ञ और अन्य रोग विशेषज्ञ के डॉक्टर की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए जिससे भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारी को दर दर भटकना न पड़े।

आज अधिकांश कर्मचारी निजी अस्पताल एवं एम्स की ओर रुख करते हैं जिससे उन्हें आर्थिक परेशानी से लेकर समय खराब होता है उप महासचिव प्रदीप पाल ने कहा कि रेल्वे के साथ भिलाई सेक्टर 9 का जुड़ना हम सबके लिए गौरव की बात है उपाध्यक्ष शारदा गुप्ता ने कहा कि निकट भविष्य में और बैठक कर संपूर्ण विश्व पर चर्चा की जाएगी बैठक में हरिशंकर चतुर्वेदी विनोद उपाध्याय वशिष्ठ वर्मा शारदा गुप्ता प्रदीप पाल युवा नेता जगन्नाथ सेनापति (एस एम एस 2) उपस्थित थे।


scroll to top