केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स में ‘ग्रेजुएशन डे सेरिमनी’ का गरिमामय आयोजन, टॉप आने / वाले स्टूडेंट्स सम्मानित……
00 लाइट और साउंड इफेक्ट के बीच स्टूडेंट्स द्वारा रंगारंग कल्चरल प्रोग्राम 00 केएच वर्ल्ड स्कूल, जामुल के नन्हे स्टूडेंट्स अपनी माताओं के साथ मंच पर उतरे

IMG_20230327_230301.jpg

भिलाई नगर 27 मार्च 2023। शैक्षणिक सत्र 2022- 23 को यादगार बनाने के लिए केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने ‘ग्रेजुएशन डे सेरिमनी’ का गरिमामय आयोजन किया। सफेद गुब्बारों से बने बादलों और चमकते चांद से सजे केएच मेमोरियल स्कूल प्रांगण में नर्सरी से लेकर क्लास ट्वेल्थ के स्टूडेंट्स ने रंगारंग कल्चरल प्रोग्राम दिया। लाइट और साउंड इफेक्ट के बीच स्टूडेंट्स ने अपने डांस से सभी का मन मोह लिया।

सेरिमनी का विशेष आकर्षण था नर्सरी और एलकेजी के स्टूडेंट्स द्वारा अपनी माताओं के साथ ‘दिल है छोटा सा’ सांग पर सामूहिक डांस। टीचर्स एवं पेरेंट्स ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्टूडेंट्स और उनकी माताओं का स्वागत किया। इस अवसर पर केएच मेमोरियल, केसल एवं केएच वर्ल्ड स्कूल , जामुल में अपनी क्लास में टॉप आने वाले स्टूडेंट्स को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सीए प्रियेश लेखवानी,सीए सिद्धार्थ पारख एवं श्रीमती पलक पारख उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत सीनियर स्टूडेंट्स श्रद्धा जायसवाल एवं शीतलपति द्वारा सेरेमनी के अनाउंसमेंट के साथ हुई। अतिथियों को पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। मां सरस्वती के तैल चित्र पर ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। केएच मेमोरियल स्कूल के क्लास 1,2,3 के स्टूडेंट्स ने राजकीय गीत ‘अरपा पैरी के धार’ से कार्यक्रम की शुरुआत की।

केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन के.के. झा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का दिन हम सब के लिए यादगार दिन है। जिन बच्चों ने अपने क्लास में टॉप किया है मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। उनकी इस सफलता के पीछे कड़ी मेहनत करने वाले उनके पैरेंट्स और स्कूल के टीचर्स स्टाफ को भी बधाई देता हूं। जो बच्चे क्लास में टॉप करते हैं वह अन्य स्टूडेंट्स को भी प्रेरणा देते हैं। जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफल होना है तो हमें कड़ी मेहनत करनी ही होगी।

प्रिंसिपल मेडम विभा झा ने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि केएच ग्रुप आफ स्कूल्स स्टूडेंट्स की पढ़ाई को लेकर प्रतिबद्ध है। दिन के 24 घंटे में हम 22 घंटे स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए देते हैं। उन्होंने पैरेंट्स से कहा कि आपने अपने बच्चे को इस स्कूल में भेजा है तो हम पर पूरा विश्वास करें। यदि किसी पैरेंट्स के मन में अपने बच्चे को कुछ बनाने की सोच है तो एक कागज में लिखकर वह दे दें। उनका पूरा प्रयास होगा कि वे पैरेंट्स के सपने को पूरा कर सकें।

डायरेक्टर निश्चय झा ने भी इस अवसर पर अपनी बात रखी। पिछले कुछ वर्षों में स्कूल ने जो प्रोग्रेस किया है और यहां के स्टूडेंट्स जो प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थाओं आईआईटी, मेडिकल आदि क्षेत्रों में गए हैं उनका उल्लेख करते हुए बताया कि हमारी पूरी कोशिश होती है कि यहां पढ़ने वाले हर एक स्टूडेंट्स पर हमारी नजर रहे। उसकी क्या कमजोरी है और उसे कैसे दूर किया जाए तथा उसमें क्या संभावनाएं हैं उसका पता लगाया जाए। इसके लिए हम समय-समय पर पैरेंट्स से बात भी करते हैं ताकि स्टूडेंट्स को किसी तरह की परेशानी ना हो और उसका फोकस पढ़ाई पर बना रहे। एकेडमिक डायरेक्टर सृष्टि झा ने केएच वर्ल्ड स्कूल, जामुल के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

तत्पश्चात केएच मेमोरियल स्कूल के नन्हे स्टूडेंट्स ने ‘वेलकम एवरी बॉडी’ वेलकम नृत्य की प्रस्तुति से उपस्थित अतिथियों एवं पेरेंट्स का स्वागत किया। स्वागत गीत पश्चात मुख्य अतिथियों ने नर्सरी से लेकर ट्वेल्थ तक के टॉपर स्टूडेंट्स को ट्राफी देकर सम्मानित किया।


के एच वर्ल्ड के नन्हे स्टूडेंट्स ने ‘जादू’ गीत पर डांस किया। उनकी प्रस्तुति ने सब को रोमांचित कर दिया। स्टूडेंट्स एवं पैरेंट्स के मनोरंजन के लिए मैजिक शो का भी आयोजन किया गया। मैजिशियन डैनी ने एक से बढ़कर एक मैजिक शो किए। स्टूडेंट्स ने इसका भरपूर लुत्फ उठाया। इसके पश्चात ‘स्कूल चले हम’ गीत पर नन्हे स्टूडेंट्स ने अपने डांस से पेरेंट्स को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।

इसके पश्चात नर्सरी और एलकेजी के स्टूडेंट अपनी माताओं के साथ ‘दिल है छोटा सा’ गीत पर नृत्य की प्रस्तुति देने मंच पर उतरे।। रंग-बिरंगे छाते हाथ में लिए जब स्टूडेंट्स और उनकी माताएं मंच पर पहुंची तो ऐसा लगा जैसे इंद्रधनुष छा गया है। मुख्य अतिथियों, स्टूडेंट्स एवं पेरेंट्स ने खूब तालियां बजाई और नन्हे स्टूडेंट्स का उत्साहवर्धन किया। वोट आफ थैंक्स मोनिका मेडम ने किया। एंकरिंग आयुष्मान मिश्रा, ओनिक पुरानिक, गुरवीर कौर, अक्षित दुबे, श्रद्धा जायसवाल एवं शीतलपती ने किया।


scroll to top