संयंत्र के निदेशक प्रभारी ने नेहरू आर्ट गैलरी में सुरक्षा प्रदर्शनी का किया उद्घाटन….सुरक्षा प्रदर्शनी आम जानो के लिए 31 जनवरी, तक खुली रहेगी

Safety-Exhibition-at-NAG-2.jpg

भिलाई नगर 24 जनवरी 2023 : भिलाई इस्पात संयंत्र के सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग के तत्वाधान में जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित नेहरू आर्ट गैलरी में 23 से 31 जनवरी, तक के लिए एक सुरक्षा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 23 जनवरी, को संध्या संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बन दासगुप्ता ने विधिवत दीप प्रज्वलित करके किया।

इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार,कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) एम एम गद्रे, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ए के चक्रवर्ती, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर एम रविंद्रनाथ तथा कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) जी पी सिंह सहित संयंत्र के डीएसओ तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

संयंत्र में जनवरी माह को सुरक्षा माह के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर संयंत्र के विभिन्न विभागों में विभिन्न सुरक्षा जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी कड़ी में इस्पात नगरी में शालेय बच्चों के लिए पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन विगत दिनों किया गया था। इसके साथ ही संयंत्र के कार्मिकों के द्वारा सुरक्षा पर पोस्टर प्रदर्शनी का भी आयोजन विगत दिनों किया गया था। आयोजित इस प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा निर्मित पेंटिंग्स और कार्मिकों द्वारा निर्मित पोस्टर के पुरस्कृत और चयनित चित्र प्रदर्शित किया गया है। इसके साथ ही प्रदर्शनी में संयंत्र में उपयोग होने वाले विभिन्न सुरक्षा उपकरणों का भी यहां प्रदर्शन किया गया है।

यह प्रदर्शनी आम जनता के लिए 23 से 31 जनवरी तक प्रतिदिन संध्या 6 बजे से रात्रि 8-30 बजे तक खुली रहेगी| प्रदर्शनी में विभिन्न सुरक्षा मॉडलों को भी प्रदर्शित किया गया है।

इस अवसर पर संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि यह प्रदर्शनी लोगों में सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई है। हम लोग सुरक्षा के क्षेत्र में विभिन्न आयोजन इसलिए करते हैं कि संयंत्र में कोई भी दुर्घटना ना हो। हमारा हमेशा प्रयास रहता है कि दुर्घटनारहित उत्पादन सहज रूप से होता रहे। उन्होंने इस प्रदर्शनी के आयोजन के लिए सुरक्षा विभाग को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया और अपने खूबसूरत विचार चित्रों के माध्यम से बनाएं है | उन्होंने कार्मिकों द्वारा बनाए पोस्टरों की भी सराहना की।

इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार और कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ए के चक्रवर्ती ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

प्रारंभ में कार्यकारी मुख्या महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) जी पी सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजन और सुरक्षा माह पर प्रकाश डाला।


scroll to top