संयंत्र के निदेशक प्रभारी ने किया सुरक्षा माह 2023 का किया शुभारंभ… दुर्घटनारहित उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु सुरक्षित कार्य करने का किया आव्हान….. सेफ्टी ऑडिट शेडयूल का किया विमोचन……

IMG_20230102_190021.jpg

भिलाई नगर 2 जनवरी 2023:! सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में जनवरी, 2023 को सुरक्षा माह के रूप में मनाया जा रहा है। संयंत्र के सुरक्षा अभियाँत्रिकी विभाग द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  02 जनवरी, 2023 को बीएसपी के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने इस्पात भवन में सुरक्षा ध्वज फहराकर सुरक्षा जागरूकता माह का शुभारंभ किया। ध्वजारोहण के पश्चात् उपस्थित जनसमूह को कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्नि शमन सेवाएं) जी पी सिंह ने सुरक्षा शपथ दिलाई। अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा सुरक्षा अभियाँत्रिकी विभाग द्वारा तैयार सेफ्टी ऑडिट शेडयूल का विमोचन किया गया। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशकों, मुख्य महाप्रबंधकों सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे

बीएसपी के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि संयंत्र मे विभिन्न विभागों एवं परियोजनाओं के क्षेत्र मे कार्यरत सभी नियमित एवं ठेका श्रमिकों की सुरक्षा के लिये सभी आवश्यक प्रबंध किये जायें ताकि संभावित दुर्घटना को टाला जा सके । हमें अपने क्षेत्र में कार्य करने वालों के लिए बेहतर हॉउसकीपिंग एवं पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना है। हाल ही में भिलाई इस्पात संयंत्र में शून्य सहनशीलता नियम को लागू किया गया है, जिसका हम सभी को सख्ती से पालन करना है। मुझे विश्वास है कि भिलाई बिरादरी सुरक्षा व स्वास्थ्य मानकों तथा दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये दुर्घटनारहित उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होगी ।

कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार ने संयंत्र भवन में सुरक्षा ध्वज फहराकर, सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता दोहराते हुए अपने सुरक्षा संदेश में कहा कि हमें सुरक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए कार्य करना है। सुरक्षित एवं व्यवस्थित हाउसकीपिंग, दुर्घटना की संभावनाओं को कम करते हुए कार्मिकों को सुरक्षित कार्यस्थल उपलब्ध कराता है। संयंत्र में कार्यरत ठेका श्रमिकों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों के प्रयासों से हमें दुर्घटनारहित उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करना है। सुरक्षा नियमों एवं मापदंडों का पालन करते हुए सुरक्षित कार्य व्यवहार के द्वारा दुर्घटना दर में कमी लाई जा सकती है। महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियांत्रिकी) श्री एस के अग्रवाल द्वारा संयंत्र भवन में उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलाई गई।

इसी कड़ी में माह जनवरी में संयंत्र स्तर पर विभिन्न सुरक्षा कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा 02 जनवरी को संयंत्र के विभिन्न विभागों, संयंत्र भवन, इस्पात भवन एवं एक्सपांशन कार्यालय में सुरक्षा ध्वज फहराया गया। मुख्य महाप्रबंधक एवं विभाग प्रमुखों द्वारा संयंत्र के संबंधित विभागों में सुरक्षा ध्वज फहराकर सुरक्षा शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग, सिविल इंजीनियरिंग विभाग, जनसंपर्क विभाग के साथ अन्य विभागों का परोक्ष व अपरोक्ष रूप से सराहनीय योगदान रहा।


scroll to top