भिलाई मे 24 मई से श्रीमद् भागवत कथा एवं अनिकेत कृष्ण महाराज का सजेगा दिव्य दरबार…..

IMG_20240516_173325.jpg

भिलाई नगर 16 मई 2024:- / संकट मोचन हनुमान समिति नेहरू नगर भिलाई के आयोजक होशांक साहू एवं राजेश सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि आयोजन  नेहरू नगर के कालीबाड़ी मंदिर के समीप दशहरा मैदान में श्रीमद् भागवत कथा एवं दिव्य दरबार का आयोजन 24 मई से होने जा रहा है कलश यात्रा गणेश पूजा से इस कथा से की शुरुआहोगी

25 मई को महात्मा कथा, 26 मई को महाभारत एवं शुक्र देव जन्म 27 मई को वामन चरित्र एवं समुन्द्र मंथन 28मई को कृष्ण जन्म 29 को श्री कृष्ण बाल लीला एवं गोवर्धन पूजा, 30 मई को महा रासलीला, गोपी संवाद, रुक्मणी विवाह,31 मई को श्री सुदामा चरित्र, ब्रज होली, महाप्रसादी भंडारा का आयोजन शाम 4 बजे से होगा, श्री बृज बिहारी सरकार अनिकेत कृष्ण जी महाराज भक्तों को कथा का श्रवण करायेगे साथ ही 26 मई से रात्रि 8बजे से दिव्य दरबार लगायेगे।

जिसमें लोगो की उनका समस्या का समाधान भी करेंगे आयोजन समिति से जुड़े लोगों ने कलश यात्रा के साथ प्रतिदिन श्रीमद् भागवत कथा सुनने बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की है प्रेस वार्ता के दौरान राजेश सिंह, होशांक साहू, भूपेंद्र द्विवेदी, मिथिला खिचरिया,शिव कुमार बघेल, सुधांशु साहू रामकुमार,सुभाष साव मौजूद थे।


scroll to top