रामकथा महिमा में गूंजा शिव–पार्वती विवाह का दिव्य प्रसंग, भक्त हुए भावविभोर..पूज्य राजन जी महाराज ने सुनाया शिव–पार्वती विवाह का अद्भुत प्रसंग…सनातन धर्म संगठित हो रहा है, लोभ में धर्म बदलने वालों पर महाराज का कटाक्ष….कल होगा श्रीरामचंद्र जी के प्राकट्योत्सव का दिव्य प्रसंग..शिव–पार्वती विवाह प्रसंग ने किया श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध

IMG-20250913-WA2089.jpg

रामकथा महिमा में गूंजा शिव–पार्वती विवाह का दिव्य प्रसंग, भक्त हुए भावविभोर..पूज्य राजन जी महाराज ने सुनाया शिव–पार्वती विवाह का अद्भुत प्रसंग

सनातन धर्म संगठित हो रहा है, लोभ में धर्म बदलने वालों पर महाराज का कटाक्ष….

कल होगा श्रीरामचंद्र जी के प्राकट्योत्सव का दिव्य प्रसंग..

शिव–पार्वती विवाह प्रसंग ने किया श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध

भिलाई नगर 13 सितंबर 2025:- आईटीआई मैदान, खुर्सीपार में जीवन आनंद फाउंडेशन भिलाई एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता  विनोद सिंह के संयोजन में आयोजित श्रीराम कथा महिमा का द्वितीय दिवस आज भव्यता और आस्था से संपन्न हुआ। कथा स्थल पर हजारों की संख्या में रामभक्तों ने पहुँचकर श्रद्धा-भाव से कथा श्रवण किया। आज की कथा में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ,भाजपा भिलाई जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन सहित अनेक वरिष्ठ नेता, समाजसेवी एवं व्यापारी वर्ग के गणमान्यजन उपस्थित रहे।

कथा वाचक पूज्य राजन जी महाराज ने मानस घाट की दिव्य चर्चा से कथा को आगे बढ़ाते हुए गोस्वामी तुलसीदास जी के जन्म प्रसंग का मार्मिक और आध्यात्मिक वर्णन किया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में जन्म लेना परम सौभाग्य का विषय है। इस अवसर पर उन्होंने हिन्दू समाज को संगठित एवं जागरूक रहने की प्रेरणा दी और उन लोगों की निंदा की जो लोभवश अपना धर्म बदल लेते हैं।

इसके उपरांत पूज्य महाराज ने भगवान शिव-पार्वती विवाह का अत्यंत रोचक और भावपूर्ण वर्णन किया, जिसे श्रोताओं ने मंत्रमुग्ध होकर सुना। अंत में उन्होंने श्रोताओं को सूचित किया कि कल कथा के तृतीय दिवस पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीरामचंद्र जी के प्राकट्योत्सव का दिव्य प्रसंग सुनाया जाएगा, जिसका भक्तगण उत्साहपूर्वक आनंद ले सकेंगे।

श्रीराम कथा महिमा का यह भव्य आयोजन दिन-प्रतिदिन अधिक आकर्षक और भावपूर्ण रूप ले रहा है, जिसमें नगरवासियों का उत्साह और आस्था देखने योग्य है।


scroll to top