मंदिर में माता के त्रिशूल से लॉक तोड़कर किया दान पेटी साफ….. सुपेला में नेहरू भवन रोड के काली मंदिर में चोरी…. पेटी में दान के डेढ़ से दो लाख रुपए होने का अनुमान

IMG-20251215-WA0998.jpg

मंदिर में माता के त्रिशूल से लॉक तोड़कर किया दान पेटी साफ…..

सुपेला में नेहरू भवन रोड के काली मंदिर में चोरी….

पेटी में दान के डेढ़ से दो लाख रुपए होने का अनुमान


भिलाई नगर  15 दिसंबर 2025:-  शहर में बदमाशों का हुड़दंग बढ़ता ही जा रहा है। छोटे मंदिर भी चोरों के निशाने पर आ गए हैं। ताजा मामले में सुपेला नेहर भवन रोड़ स्थित काली मंदिर में बीती रात सेंधमारी हुई। मंदिर के गेट का ताला तोड़कर घुसे चोर ने दान पेटी से नगदी चुरा ली। मंदिर में काली माता के त्रिशूल से दानपेटी का ताला तोड़कर रुपए चुरा लिए गए। दान पेटी पांच साल से खुला नहीं था। लिहाजा उसमें डेढ़ से दो लाख रुपए की राशि होने का अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल सुपेला पुलिस अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुट गई है।


जानकारी के अनुसार सुपेला नेहरू भवन रोड शासकीय स्कूल के पास स्थित काली माता मंदिर में रविवार की रात चोरी हुई। सोमवार की सुबह मंदिर का पुजारी शिव पूजन शुक्ला पहुंचा तो देखा कि मंदिर का गेट खुला हुआ है। इसके बाद अंदर जाकर देखा तो त्रिशूल फर्श पर पड़े हैं और दानपेटी खुली हुई है। दानपेटी की पूरी नगदी गायब मिली और कुछ चिल्हर ही छूटा था।

इसके बाद शिव पूजन शुक्ला ने सुपेला पुलिस को सूचना दी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची सुपेला पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुजारी से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि रोजाना पूजा पाठ करने पहुंचने वाले भक्त चढ़ावा दानपेटी में डालते हैं।

पुजारी ने बताया कि पिछले पांच साल से दान पेटी नहीं खुली है। दान पेटी में लगभग डेढ़ से दो लाख रुपए तक होने की संभावना है। इधर इस घटना के बाद पुलिस आसपास के सीसी टीवी फुटेज को खंगालने में लगी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


scroll to top