भिलाई नगर 14 सितंबर 2023 :- सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के बार राड मिल की ऊर्जावान टीम ने पुनः अपने ही बनाये कीर्तिमान को तोड़ते हुए 13 सितम्बर, 2023 को 12 एमएम टीएमटी बार मे 3303 टन (1598 बिलेट्स) का उत्पादन कर नया “सर्वश्रेष्ठ दिवस कीर्तिमान” बनाया। इसके पूर्व 12 एमएम टीएमटी बार मे उत्पादन का कीर्तिमान, 31 दिसम्बर, 2022 को 3298 टन (1581 बिलेट) का था।
विभाग की इस सफलता पर निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने शॉप फ्लोर पर पहुँच कर कार्मिकों को बधाई प्रेषित की एवं उपस्थित जन समुदाय को संकल्पित किया कि बीआरएम बिरादरी अपने सामूहिक प्रयास से वार्षिक लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करेगी तथा भविष्य में आने वाली नयी चुनौतियों के लिए प्रतिबद्ध रहेगी। इस अवसर पर निदेशक प्रभारी ने बीआरएम टीम को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
बीआरएम ने उत्पाद की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए 100 प्रतिशत ग्राहक संतुष्टि को अपना लक्ष्य रखा है। विभाग, ग्राहक की मांग के अनुरूप अपने प्रक्रिया एवं कार्यविधी में सदैव ही नई तकनीकियों का समावेश करता रहा है, जिससे ग्राहको को बेहतर एवं गुणात्मक उत्पाद प्राप्त होता रहे। बीआरएम के उत्पाद देश के सेंट्रल विस्टा, बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट, राम मंदिर अयोध्या, बार्डर रोड ओर्गेनाइजेसन जैसे प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट में महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहे हैं तथा इन उत्पादों को ग्राहको से अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है।
विभागाध्यक्ष श्री मुकेश गुप्ता ने सभी कार्मिको को बधाई देते कहा कि यह आप सभी के समर्पण एवं दृढ़ संकल्प के कारण ही यह उत्कृष्ट उपलब्धि संभव हो पाई है। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने के लिए खुद को समर्पित करने का संकल्प लें। श्री एस के बेहरा, श्री के के ठाकुर, श्री सच्चिदानंद त्रिपाठी, श्री आशीष, श्री शाश्वत महंती, श्री समीर पाण्डेय तथा श्री शिखर तिवारी आदि महाप्रबंधक-गणों सहित वरिष्ठ अधिकारीयों ने भी सभी कार्मिकों को बधाई दी।