यूथ सिक्ख सेवा समिति की राखी सेलिब्रेशन, पंजाबी गीतों पर झूमे लोग

भिलाईनगर ,08 अगस्त 2025:- यूथ सिक्ख सेवा समिति कार्यालय हथखोज में अध्यक्ष इंद्रजीत सिंग छोटू द्वारा रक्षाबंधन पर्व पूर्व संध्या पर राखी बांधने का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ।

जिसमें बड़ी संख्या में माताएं, बहनें शामिल हुई। माताओं बहनों ने युवा ट्रांसपोर्टर इंद्रजीत सिंग छोटू के दोनों कलाईयों में रॉखी बांधी और बड़ों ने अपना आशीर्वाद दिया और छोटों को भाई इंद्रजीत ने स्नेह व आर्शिवाद दिया।













सिक्ख समाज की माताओं बहनों ने कार्यालय पहुंचकर भाई इंद्रजीत को रॉखी बांधी और पंजाबी गानों की धुन पर गिद्दा व डांस भी बहनों ने व भाई इंद्रजीत द्वारा किया गया।
काफी खुशनुमा माहौल में रॉखी कार्यक्रम संपन्न हुआ। एक उनके फोटोयुक्त हैप्पी रक्षाबंधन वाली रॉखी चर्चा का विषय बना रहा जिसमें भाई इंद्रजीत सिंग छोटूका फोटो था। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रांसपोर्टर मलकीत सिंग लल्लू, अनिल चौधरी, जोगाराव, निम्मे, शानू, युवा ट्रांसपोटर यश सिंग एवं बड़ी संख्या में माताएं, बहनें शामिल हुए।





