भिलाई नगर 27 सितंबर 2023:-: इस्पात नगरी भिलाई में गणेशोत्सव का उत्साह देखते बन रहा है। आधा दर्जन से भी अधिक स्थानों पर भव्य पंडाल का निर्माण कर विराजित गणपति बप्पा का दर्शन करने श्रृद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। आयोजन समितियों की ओर से दर्शनार्थियों के मनोरंजन के लिए चलित झांकी, विभिन्न प्रकार के झूले और चौपाटी का भी इंतजाम किया गया है। दर्शनार्थियों की सुरक्षा के लिए बड़े पूजा पंडालों पर पुलिस बल की तैनाती रखी गई है।
गणेशोत्सव की शुरुआत बीते 19 सितंबर से हो चुकी है। 10 दिनों तक चलने वाले भगवान विध्नहर्ता गणेश जी के आराधना के इस पर्व को संपन्न होने में बहुत ही कम दिन रह गया है। लिहाजा अब शहर के विभिन्न इलाकों में बने गणेशोत्सव पंडाल पर दर्शनार्थियों की भीड़ बढ़ने लगी है। शाम ढलने से लेकर देर रात तक गणेशोत्सव पंडालों पर रौनक बिखरी हुई है। भिलाई टाउनशिप में कुछ पंडाल पर दर्शनार्थियों को लंबी लाइन में लगकर भगवान गणेश का दर्शन लाभ लेना पड़ रहा है। इन पंडालों में बनाई गई चलित झांकी न केवल छोटे बच्चों बल्कि बड़ों को भी खूब पसंद आ रही है।
भिलाई टाउनशिप के सेक्टर 1 में इस बार भी वृहद रूप से गणेशोत्सव मनाया जा रहा है। यहां पर एलियन की चलित झांकी दर्शनार्थियों के मन में अमिट छाप छोड़ रही है। इसके अलावा पंडाल के पास लगे विभिन्न प्रकार के झूले व बच्चों की फिसलपट्टी में भी अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है। सेक्टर 2 में न्यू आजाद गणेशोत्सव समिति द्वारा स्वप्न नगरी के रूप में भव्य पंडाल बनाया गया है। पंडाल के अंदर विराजित गणपति बप्पा का दर्शन करने के दौरान दर्शनार्थियों को बर्फीले गुफा के बीच से गुजरने का अहसास होना मंत्रमुग्ध कर रहा है। यहां पर भी लोगों के मनोरंजन के लिए मेला लगाया गया है।
00 भिलाई-3 और चरोदा में बिखरी रौनक
गणेशोत्सव को लेकर भिलाई-3 और चरोदा में रौनक बिखरी हुई है। शाम ढलने से लेकर देर रात तक यहां के पूजा पंडालों पर दर्शनार्थियों की आमद-रफ्त बनी हुई है। रेलवे कॉलोनी चरोदा जोन 2 में नव युवा चेतना मंच द्वारा बनाया गया भव्य पंडाल आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। यहां पर थोड़े – थोड़े अंतराल में रंग बदलता अयोध्या के श्रीराम मंदिर और वृंदावन के प्रेम मंदिर का मिला जुला स्वरूप एक ही पंडाल में देखने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। दर्शनार्थियों के लिए झूले और चौपाटी का भी इंतजाम किया गया है। चरोदा जोन 1 में लक्ष्मी नारायण मंदिर के जैसा बनाया गया गणेशोत्सव पंडाल भी आकर्षण बिखेरने में सफल हो रहा है। इसके अलावा भिलाई-3 के बाजार चौक, आजाद चौक, इंदिरा पारा, नूतन चौक, रेलवे कॉलोनी, गांधी नगर, शांति नगर सहित अन्य कॉलोनियों में श्रृद्धा और उत्साह के साथ गणेशोत्सव मनाया जा रहा है।