इस्पात नगरी भिलाई की चर्चित MMS कांड गुंजा विधानसभा में….MLA ने एमएमएस कांड में प्रसारित की झूठी जांच रिपोर्ट…. किसी भी थाने में नहीं था दर्ज प्राथमिकी…. दुर्ग पुलिस ने नहीं दी थी फॉरेंसिक रिपोर्ट… गृहमंत्री विजय शर्मा का विधानसभा में खुलासा..

IMG_20240222_232555.jpg

रायपुर 22 फरवरी 2024 :- विधायक देवेंद्र यादव ने सीडी एमएमएस कांड में प्रसारित की झूटी जाँच रिपोर्ट,भिलाई नगर विधायक द्वारा दर्ज एम एम एस संबंधी प्राथमिकी की जांच का मुद्दा विधानसभा में गूंजा,

परिवार के नज़रों से बचने के लिए विधायक देवेंद्र यादव ने कराई झूटी जाँच मामला विधानसभा में गरमाया,

मामला यह है कि बहू चर्चित ज़िला दुर्ग के भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक द्वारा एमएमएस वीडियो लीक का मामला 2023-24 में विधानसभा चुनाव के दौरान सामने आया था, जिस पर पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक श्री अजय चंद्राकर  ने विधानसभा में विडियो की जाँच को लेकर प्रश्न उठाया, जिस पर गृह मंत्री श्री विजय शर्मा ने सदन में ज़िम्मेदारी से जवाब दिया,

भिलाई नगर विधायक को सीडी एमएमएस कांड से संबंधित कोई भी फोरेंसिक जांच रिपोर्ट दुर्ग पुलिस के द्वारा नहीं दी गई थी। इस मामले में भिलाई नगर विधायक के द्वारा दुर्ग जिले के किसी भी थाने में प्राथमिक (FIR) दर्ज नहीं कराई गई थी। छत्तीसगढ़ विधानसभा में उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब में स्पष्ट किया गया है।

आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान बहुचर्चित भिलाई नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार वर्तमान विधायक देवेंद्र यादव के द्वारा नवंबर 2023 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर सोशल मीडिया में प्रसारित वायरल वीडियो के संबंध में खुलासा किया गया था। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवेंद्र यादव ने उल्लेखित किया था कि वीडियो की मैंने खुद फॉरेंसिक जांच कराई’ उन्होंने कहा कि इसकी सूचना उन्हें 4 महीने पहले ही मिली थी। तभी उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने मामले की फॉरेंसिक जांच भी कराई। पुलिस ने जांच में पाया कि सबसे पहले ये वीडियो हैदराबाद से जारी हुआ था। इसके इसके बाद से वो नम्बर लगातार बंद आ रहा है, जिसके जरिए वीडियो वायरल हुआ। दौरान विधायक ने भाजपा पर कई प्रकार के आरोप भी लगाए थे।

इस पूरे मामले में पूर्व मंत्री व कुरुद विधानसभा से विधायक अजय चंद्राकर के द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा में यह मामला उठाया गया। विधानसभा में विडियो की जाँच को लेकर प्रश्न उठाया, जिस पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने सदन में ज़िम्मेदारी से जवाब दिया,

[गृह विभाग]

क्रमांक 11. ( प्रश्न क्र. 1563 ) श्री अजय चंद्राकर : क्या उप मुख्यमंत्री (गृह) महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि :-(क) क्या जनवरी, 2023 से दिसंबर, 2023 तक भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के तत्कालीन विधायक द्वारा जिले के किसी थाने में उनके ऊपर या अन्य किसी एमएमएस (सीडी) के संबंध में जांच के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी ? यदि हां, तो कब और किस थाने में ? पूर्ण विवरण सहित जानकारी देवें ?
(ख) क्या उपरोक्त संदर्भ में माननीय विधायक जी द्वारा जनवरी, 2023 से दिसंबर, 2023 तक की कालअवधि में किसी पुलिस अधिकारी को मौखिक जाँच के लिए निर्देश/आदेश किया था? यदि हाँ, तो कब और किसको? पूर्ण विवरण सहित जानकारी देवें ?
(ग) क्या प्रश्नांश (क),
(ख) के संबंध में कथित एमएमएस (सीडी) की पुलिस या अन्य एजेंसी द्वारा फोरेंसिक जाँच कराई गई ? यदि हाँ, तो कहाँ और किस लैब द्वारा? इसकी जानकारी पूर्ण। सहित देवें ? (घ) क्या उपरोक्त संबंध में कोई जाँच रिपोर्ट माननीय विधायक को दी गई ? यदि हाँ, तो कब और किसके द्वारा ? बताने का कष्ट करें?,

तब माननीय उप मुख्यमंत्री ( गृह ) ( श्री विजय शर्मा): ने जवाब देते हुए कहा कि:- (क) जी नहीं, शेषांश उपस्थित नहीं होता है। (ख) जी नहीं, शेषांश उपस्थित नहीं होता है। (ग) जी हां, पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा राष्ट्रीय फोरेंसिक साईंस यूनिवर्सिटी गांधीनगर (गुजरात) से संबंधित पेन ड्राईव की जांच करायी गयी। जाँच पर तुलनीय मानकों के अभाव में कोई निश्चित राय नहीं बनायी जा सकी लेख किया गया है। (घ) जी नहीं, शेषांश उपस्थित नहीं होता है।


scroll to top