हजारों कांवड़ियों से भगवा रंग में सराबोर रही फोरलेन सड़क
00 खारुन नदी से हर हर महादेव का जयकारा लगाते निकले कांवड़िए
00 शाम को शिवनाथ में गंगा आरती के साथ होगा यात्रा का समापन

भिलाई नगर 27 जुलाई 2025:- भव्य कांवड़ यात्रा आज 27 जुलाई, रविवार प्रातः 6:00 बजे शिवालय ग्राउंड, जोन 1, खुर्सीपार, भिलाई से निकल कर प्राचीन देव बलोदा मंदिर में भिलाई भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष ,पार्षद विनोद सिंह के नेतृत्व में जलाभिषेक किया गया इस अवसर पर पंडित संदीप तिवारी, राजेश त्रिपाठी, अनिल सिंह,सहित भारी संख्या में श्रद्धालु इस कांवड़ यात्रा में शामिल थे।

शिवनाथ कांवड़ यात्रा समिति के नेतृत्व में सनातन एकता, सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक जागरण के उद्देश्य को लेकर हजारों की संख्या में आज खारुन नदी कुम्हारी से जल लेकर शिवनाथ नदी महमरा एनीकेट तक कांवड़ यात्रा का भव्य आयोजन फोरलेन सड़क पर आकर्षण का केंद्र बना रहा। एक राष्ट्र, एक धर्म, एक समाज सनातन एवं मानवता के उद्देश्य को लेकर निकली इस कांवड़ यात्रा का नेतृत्व भाजयुमो प्रदेश महामंत्री एवं शिवनाथ कांवड़ यात्रा समिति के संरक्षक उपकार चंद्राकर ने किया। इस यात्रा के संयोजक भिलाई – चरोदा नगर निगम में सांसद प्रतिनिधि विपिन चंद्राकर ने अहम भूमिका निभाई।

शिवनाथ कांवड़ यात्रा समिति के तत्वाधान में 27 जुलाई रविवार को प्रातः 6:00 बजे, खारून नदी कुम्हारी से शिवनाथ नदी महमरा एनीकट, दुर्ग तक विशाल शिवनाथ कांवड़ यात्रा निकाली गई। कांवड़ यात्रा में जिला एवं प्रदेशभर के नागरिक हजारों की संख्या में शामिल होकर हर हर महादेव एवं बोल बम के जयघोष के साथ भगवा रंग में रंगकर सनातन एकता, सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक जागरण का संदेश देने में सफल रहे। यात्रा का भिलाई – 3 में विधायक निवास के पास विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा के नेतृत्व में स्थानीय भाजपा संगठन द्वारा भव्य स्वागत किया गया। स्वागत का सिलसिला कुम्हारी से दुर्ग तक चलता रहा।


कांवड़ यात्रा का शुभारंभ आचार्य श्री नरेंद्र शास्त्री जी महाराज चाय वाले बाबा द्वारा किया गया। शिव भक्त कावड़ियों इस बार प्रदेश के इतिहास में पहली बार 1008 मीटर लंबा भगवा ध्वज लेकर चले। कुम्हारी से फोरलेन सड़क से कांवड़ यात्रा के गुजरने के दौरान पूरा क्षेत्र हर हर महादेव के जयघोष के साथ गूंज उठा। यात्रा में सतनामी, आदिवासी, गोंड, कंवर, यादव, साहू, रजक, विश्वकर्मा, कुर्मी, तेली, माहरा, ब्राह्मण, वैश्य, ठाकुर, सिंधी, जैन आदि समाजों के भाई-बहन इस यात्रा में कांवड़ लेकर सहभागी बने। कई ऐसे समाजों के युवा-युवतियां भी पहली बार इस यात्रा में कांवड़ उठाए जिन्हें अतीत में सनातन से दूर करने का षड्यंत्र रचा गया।
समिति के संरक्षक उपकार चंद्राकर ने बताया कि यह यात्रा उस सांस्कृतिक पुनःस्थापन का प्रतीक है।

यह यात्रा घोषणा है कि सनातन संस्कृति सभी समाजों की आत्मा है ये सब इसके उत्तराधिकारी हैं। यह यात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आस्था, समरसता, एकता एवं ऊर्जा का महासंगम साबित होगी। देवों के देव भगवान महादेव का आशीर्वाद लेकर कांवड़ यात्रा हजारों की संख्या में कांवड़ियों के साथ सुबह 6 बजे खारुन नदी कुम्हारी से शिवनाथ नदी महमरा घाट दुर्ग के लिए निकलेगी। समापन: सायं 7 बजे, शिवनाथ नदी महमरा एनीकट, दुर्ग में भव्य शिवनाथ गंगा आरती एवं आतिशबाजी के साथ हुआ।

कांवड़ यात्रा में भव्य डीजे, मनमोहक शिव पार्वती झांकी, ढोल नंगाड़ा, छत्तीसगढ़ की संस्कृति और भक्ति से ओतप्रोत दलों द्वारा भव्य प्रस्तुती चलती रही। इस अवसर पर शिवनाथ कांवड़ यात्रा समिति के सदस्य वरुण यादव, तेजस पाल, विकास अग्रवाल, आकाश ठाकुर, राहुल भोसले, आशीष शुक्ला, कुलदीप शर्मा, तुलसी ध्रुव, महेंद्र साहू, हर्षित साहू, सम्यक तिवारी, राकेश यादव, उदय भास्कर, रूपेंद्र, अखिल वर्मा, कृष्णा साहू, समीर अग्रवाल प्रमुख रुप से उपस्थित थे।




