भिलाईनगर 7 फरवरी 2023 / मुंबई – हावड़ा रेल मार्ग पर चौथी पटरी बिछने से कईं परिवार के सिर से छत छीन सकता है। केन्द्र सरकार के बजट में इस आशय का संकेत मिलने के बाद रेल पटरी के किनारे आशियाना बनाकर रहने वालों की नींद हराम हो गई है। खासकर भिलाई-3 के गांधी नगर इलाके में चौथे रेल पटरी को लेकर लोग सशंकित हो उठे हैं। चौथी रेल पटरी को साकार करने के लिए भिलाई-3 से रायपुर की ओर अभी दिशा चयन नहीं हो सकी है। लेकिन परिस्थितिजन्य स्थिति को देखते हुए लोगों में अपने आशियाने पर खतरा मंडराता दिख रहा है।
रेलवे में बिलासपुर से नागपुर तक चौथी रेल पटरी बिछाने की योजना है। दुर्ग से नागपुर के बीच इसका काम चालू है। वहीं दुर्ग से रायपुर के बीच अभी तीन रेल पटरियों पर ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। केन्द्र सरकार के हाल ही में प्रस्तुत बजट में चौथे रेल पटरी को प्राथमिकता दी गई है। बजट से मिले संकेत के बाद भिलाई-3 के गांधी नगर इलाके में रेल पटरी के किनारे रहने वाले सशंकित हो उठे हैं। इन्हें लग रहा है कि चौथी रेल पटरी बिछाने पर उनका मकान तोड़ा जा सकता है।
हालांकि बजट में भिलाई-3 से रायपुर की दिशा में चौथी रेल पटरी का उल्लेख नहीं किया गया है। बल्कि भिलाई-3 से भिलाई नगर और वहां से दुर्ग लिंक तक चौथी रेल पटरी बिछाने की बात बजट में उल्लेखित किया गया है। बावजूद इसके लोगों को लग रहा है कि आज नहीं तो कल भिलाई-3 से रायपुर की दिशा में भी चौथी रेल पटरी बिछाने का काम शुरू होगा। भिलाई-3 से दुर्ग तक चौथी रेल पटरी बिछाने का काम दक्षिण दिशा अर्थात टाउनशिप की ओर किए जाने की बात सामने आ रही है। ऐसा होने पर पावरहाउस स्टेशन से तेलहा नाला तक रेल पटरी के किनारे रहने वालों के आशियाने पर कोई खतरा नहीं है।
लेकिन भिलाई-3 से रायपुर के लिए चौथी रेल पटरी बिछाने पर उत्तर दिशा का चयन किया जाता है तो गांधी नगर भिलाई-3 के कईं आशियाने उजड़ सकते हैं। दरअसल, भिलाई-3 से सिरसा गेट तक चौथी रेल पटरी बिछाने के लिए यार्ड होने से दक्षिण दिशा में जगह की कमी है। ऐसे में इसके लिए उत्तर दिशा को प्राथमिकता दी जा सकती है। ऐसा होने पर गांधी नगर के रेल पटरी किनारे बने कुछ आशियानों को तोड़ा जा सकता है। वैसे रेलवे ने अपनी सीमा तय कर रखी है। बावजूद इसके कुछ मकान रेलवे की सीमा के अंदर बने हुए हैं। वहीं इस दिशा में चौथी रेल पटरी बिछाने पर रेलवे सीमा के बाहर बने मकानों का दरवाजा ठीक पटरी के पास खुलेगा। जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहेगा।