टाउनशिप के सेक्टर 1 का हाई स्कूल ललित कला अकादमी का देश का आठवां रीजनल सेंटर होगा…. सेंटर का उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रण हेतु संसद को दिया गया पत्र…

IMG-20230906-WA2173.jpg


भिलाई नगर 6 सितंबर 2023 :- सांसद विजय बघेल ने भिलाई में प्रस्तावित ललित कला अकादमी के देश में आठवें रीजनल सेन्टर के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है। उनके अथक प्रयास पर भिलाई इस्पात संयंत्र ने सेक्टर वन का हाई स्कूल इसके बाबत देने का पत्र अकादमी को भेजा है।

स्कूल भवन दिए जाने की सहमति पर आज ललित कला अकादमी के एक्जीक्यूटिव बोर्ड मेंबर डॉ. अंकुश देवांगन, संस्कार भारती के जिला अध्यक्ष कीर्ति व्यास, सचिव हेमंत सगदेव, अनिल पांडे, प्रवीण कालमेघ, मीना देवांगन (कोडागाव) प्रशांत छीरसागर तथा अनेक कलाकारों ने सांसद के प्रति आभार जताया है। ज्ञात हो कि 2 वर्षों से यहां के कलाकार प्रयास कर रहे थे कि भिलाई में केंद्र के ललित कला अकादमी का रीजनल सेन्टर खुले।

इसके लिए सांसद विजय बघेल ने अनेक बार संस्कृति मंत्री एवं इस्पात मंत्री से भी मुलाकात की थी वहीं उनकी अनुशंसा पर बनाए गए छत्तीसगढ़ के प्रथम एग्जीक्यूटिव बोर्ड मेंबर अंकुश देवांगन ने अकादमी के एक्जीक्यूटिव बोर्ड तथा जनरल काउंसिल में इस बाबत प्रस्ताव पहले ही पारित कर लिया है। इस केंद्र के खुल जाने से भिलाई में देश-विदेश के कलाकार आकर दृश्य कलाओं के कार्य करेंगे। सैकड़ो कलाकारों को यहां रहकर कार्य करने को मिलेगा।

राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न ग्रांड तथा स्कॉलरशिप भी मिलेंगे। देश विदेश के कलाकारों का यहां आगमन होगा। इसके अतिरिक्त सैकड़ो कलाकृतियों के निर्माण होने से भिलाई के एक प्रमुख आकर्षण केंद्र के रूप में भी यह केंद्र विकसित हो सकेगा।

सांसद विजय बघेल ने इसे छत्तीसगढ़ कला जगत के लिए एक बड़ा कदम निरूपित करते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र को साधुवाद दिया है। इस केंद्र के बन जाने से छत्तीसगढ़ कला संस्कृति का व्यापक विकास होगा तथा स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।

ऐसा सेंटर आजादी के बाद से देश भर में मात्र सात ही बने हैं और भिलाई में बन जाने से यह आठवां सेंटर होगा। दुर्ग, भिलाई, खैरागढ के अलावा छत्तीसगढ़ भर के कलाकारो ने इसके लिए सांसद विजय बघेल को धन्यवाद दिया है।


scroll to top