जांजगीर चांपा 11 फरवरी 2023 :! 10 वर्षीय बालक का अपहरण कर 75000/ रू फिरौती की मांग करने करने वाले पति-पत्नी चढ़े बलौदा पुलिस के हत्थे, अपराध पंजीबद्ध होने के चंद घण्टे पश्चात ही आरोपियो को गिरफ्तार करने में बलौदा पुलिस को मिली सफलता बालक को सकुशल बरामद कर उसकी दादी के सुपुर्द किया गया अपने पोते को पाकर दादी के चेहरे पर लौटी मुस्कान आरोपियों की गिरफ्तारी एवं बालक की सकुशल बरामदगी हेतु निकोलस खलखो, उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में किया गया था टीम का गठन आरोपीयों के विरूद्ध धारा 363,364 क, 34 भादवि के तहत की गई कार्यवाही आरोपीगण के विरूद्ध पृथक से की गई कर्जा एक्ट के तहत कार्यवाही जिला जांजगीर-चांपा में कर्जा एक्ट का पहला मामला
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया ने थाना बलौदा में 09 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके बेटा एवं बहू को महिला लेबर सरदारीन अकलतरा पोडीभाठा निवासी कमला बाई चौहान एवं उसके साथ एक अन्य व्यक्ति उत्तर प्रदेश घाटमपुर ईट भट्टा में काम करने के लिये ले गये है ग्राम शनिचराडीह में प्रार्थिया अपने पोते एवं पोती के साथ रहती है। 06.02.23 के 12 बजे लगभग उक्त महिला सरदारीन कमला बाई चौहान तथा उसके एक साथी मोटर सायकल से घर आये और अपहृत बालक को खुजली हुआ है जिसे ईलाज हेतु अकलतरा ले जाना है शाम तक छोड़ दूँगी कहते हुये बालक को अपने साथ ले गयी। प्रार्थिया द्वारा उक्त महिला से फ़ोन में बात करने पर तुम्हारे बेटा बहू मेरे से 75 हजार रूपये लिये है
, उसे तुम वापस करो तब तुम्हारे पोते को वापस करूंगी कहकर 75000/ रू फिरौती की मांग करने लगी। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर आरोपियो के विरुद्ध थाना बलौदा में धारा 363,364क, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।विवेचना दौरान अपह्रत बालक की बरामदगी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निकोलस खलखो, उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर अपहृत बालक 10 वर्ष को आरोपिया कमला बाई चौहान 35 वर्ष सा० हा०मु० वार्ड 02 पोडीभांठा अकलतरा के कब्जे से उसके मकान से रात्रि में बरामद किया गया जिसे सकुशल उसके दादी के सुपुर्द किया गया।
आरोपी कमला बाई चौहान 35 वर्ष एवं छबिलाल चौहान उम्र 42 वर्ष निवासी हा०मु० वार्ड 02 पोडीभांठा अकलतरा को 10.02.23 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं बालक की सकुशल बरामद करने में श्री निकोलस खलखो, उप पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक उमेश साहू, उप निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि प्रमोद महार, कृष्णपाल कवर, प्र०आर० गजाधर पाटनवार, म०प्र०आर० रामकुमारी मार्को, जीवंती कुजूर,आर० श्याम राठौर, संतोष रात्रे, अहमद कुरैशी, उमेश यादव एवं युवराज सिंह का सराहनीय योगदान रहा।