पं. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र की संक्रमण नियंत्रण समिति ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर 15 से 21 अक्टूबर तक अंतर्राष्ट्रीय संक्रामक रोकथाम सप्ताह मनाया….

JLNHRC-BHILAI-CELEBRATES-INTERNATIONAL-INFECTION-PREVENTION-WEEK-1.jpeg

भिलाईनगर 20 अक्टूबर 2023:-:सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय पं. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र की संक्रमण नियंत्रण समिति ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर 15 से 21 अक्टूबर, 2023 तक अंतर्राष्ट्रीय संक्रमण रोकथाम सप्ताह -2023 (आईआईपीडब्ल्यू) मनाया। चिकित्सा विभाग द्वारा अस्पताल की संक्रमण नियंत्रण समिति के तत्वाधान में 2012 से प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय संक्रमण रोकथाम सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष की अंतर्राष्ट्रीय संक्रमण रोकथाम सप्ताह 2023 की थीम है “सेलिब्रेट द फंडामेंटल ऑफ इन्फेक्शन प्रिवेंशन”।

इस वर्ष की थीम प्रत्येक मनुष्य को संक्रमण की रोकथाम की बुनियादी सिद्धांतों पर वापस लौटने के लिए प्रेरित करता है। किसी भी स्वास्थ्य देखभाल प्रक्रिया में संक्रमण की रोकथाम रोगियों को गुणवत्तापूर्ण उपचार प्रदान करने के लिए अति आवष्यक है। संक्रमण की रोकथाम के महत्व को उजागर करने और रोगी की सुरक्षा में प्रत्येक पहलू की भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए, प्रतिवर्ष दुनिया भर में अक्टूबर माह में अंतर्राष्ट्रीय संक्रमण रोकथाम सप्ताह (आईआईपीडब्ल्यू) मनाया जाता है।

चिकित्सा कर्मचारियों की सभी श्रेणियों के बीच संक्रमण नियंत्रण प्रथाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए पूरे सप्ताह, चिकित्सा विभाग की सभी इकाइयों में संक्रमण रोकथाम गतिविधियों की एक श्रृंखला और पोस्टर प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और संक्रमण रोकथाम सप्ताह के विषय पर आधारित ‘अपने ज्ञान का परीक्षण करें’, जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

जेएलएन अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय संक्रमण रोकथाम सप्ताह (आईआईपीडब्ल्यू)-2023 का प्रारंभ 16 अक्टूबर को सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में डॉक्टरों की टीम एसीएमओ (एम एंड एचएस) डाॅ एन एस ठाकुर, एसीएमओ (एम एंड एचएस) डॉ त्रिनाथ दास तथा डॉ आकांक्षा शर्मा सहित नर्सेंस सुश्री प्रथिमा गोस्वामी, सुश्री राजेश्वरी और सुश्री सलावती ने भाग लिया। पी जी कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्राओं द्वारा स्कूली बच्चों में संक्रमण की रोकथाम के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 500 स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

17 अक्टूबर को पोस्टर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (एम एंड एचएस) डॉ रवींद्रनाथ एम द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एम एंड एचएस) डॉ पी बिनायके, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एम एंड एचएस) डॉ विनीता द्विवेदी (सीएमओ) और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एम एंड एचएस) डॉ कौशलेंद्र ठाकुर और विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकगण भी उपस्थित थे। डिप्टी सीएमओ (एम एंड एचएस) डॉ अनिरुद्ध मेने ने सभी चिकित्सा कर्मचारियों के लिए ‘गुणवत्ता सुधार के लिए गुणवत्ता उपकरण का उपयोग’ विषय पर व्याख्यान दिया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (एम एंड एचएस) डॉ रवींद्रनाथ एम ने सर्विलेंस डेटा कैप्चर करने के लिए संक्रमण नियंत्रण टीम की सराहना की और सभी कर्मचारियों को संक्रमण नियंत्रण प्रथाओं को अपनाने की सलाह दी। एडीशनल सीएमओ और एचआईसीसी अध्यक्ष डॉ अन्नपूर्णी ने स्वास्थ्य देखभाल संगठन में संक्रमण नियंत्रण समिति के महत्व पर प्रकाश डाला। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन एडीशनल सीएमओ (एम एंड एचएस) डॉ अन्नपूर्णी, एसीएमओ (एम एंड एचएस) डॉ उदय कुमार, सीएमओ (एम एंड एचएस) डाॅ सी एस कुरुप, सीएमओ (एम एंड एचएस) डॉ संबिता पंडा तथा डॉ आकांशा शर्मा के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री शायला एस अब्राहम, सुश्री अनुजा सक्सेना सहित एचआईसी और क्यूएमडी टीम द्वारा किया गया।



scroll to top