हिंदी फिल्म ‘त्यागमूर्ति माता रमाई‘ की पहल हुई भिलाई से….ऑडिशन देने पहुंचे कलाकार, वर्कशॉप में सिखाए एक्टिंग के गुर

IMG_20230912_171216.jpg

भिलाई नगर 12 सितंबर 2023। भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के संघर्ष में साथ रहीं उनकी जीवन संगिनी रमाबाई आम्बेडकर पर हिंदी फिल्म बनाने इस्पात नगरी भिलाई से पहल हुई है।‘त्यागमूर्ति माता रमाई’ के नाम से बनने वाली इस फिल्म की शुरूआती तैयारी के तहत डॉक्टर अंबेडकर सामुदायिक भवन झिरिया पारा रूआबांधा बस्ती में ऑडिशन सह एक्टिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

संपूर्ण छत्तीसगढ़ से आए कलाकारों ने यहां विभिन्न पात्रों के अनुरुप अभिनय क्षमता का परिचय दिया और फिल्म में अपनी जगह सुरक्षित की।

 ऑडिशन देने पहुंचे कलाकारों की संख्या और उनका उत्साह देख वर्कशॉप का समय तीन घंटे और बढ़ाया गया। कलाकारों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह का प्लेटफॉर्म हमें मिलेगा ,तो हम भी अपनी कला का प्रदर्शन देश स्तर पर कर सकते हैं। फिल्म के डायरेक्टर कबीर दा ने सभी कलाकारों को एक्टिंग तथा डायलॉग डिलीवरी की बारीकियां सिखाई और कैमरे के विभिन्न एंगल के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।

 इस फिल्म के प्रोड्यूसर प्रेरणा उदय धाबर्डे , राजकुमार रामटेके और शिल्पा सुखदेवे,को-प्रोड्यूसर प्रवीण वासनिक और शैलेंद्र भगत है। डायरेक्टर लेखक कबीर दा हैं, जिन्होंने इससे पहले ‘संविधान निर्माते’ फिल्म बनाई है।

 फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर- राहुल तिवारी, संजय बनसोडे,संगीतकार-दिनेश अर्जुना,गीतकार-गौतम शेन्डे और कैमरामैन सुमित सोनी (रोडीज) हैं। गायिका वैशाली माडे (सारेगामापा 2009 विनर) और संजीवनी बेलोन्डे है

।वहीं फिल्म के कलाकारों में डॉ. भीमराव अंबेडकर की भूमिका में डॉ. उदय धाबर्डे, रमाई की भूमिका में ओशवींन साबरे (मुंबई), बाल रमा की भूमिका में क्विनल मुनेश्वर और आनंद अम्बेडकर की भूमिका में पीपली लाइव के नत्था ओंकार दास मानिकपुरी नजर आएंगे।  


scroll to top