ईवीएम और मतपेटी से मतगणना के सम्बन्ध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिया गया प्रशिक्षण…..सभी जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारी और मास्टर ट्रेनर्स हुए शामिल…

IMG_20250206_203126.jpg

ईवीएम और मतपेटी से मतगणना के सम्बन्ध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिया गया प्रशिक्षण…..सभी जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारी और मास्टर ट्रेनर्स हुए शामिल

रायपुर, 6 फरवरी 2025:-  छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त  अजय सिंह के निर्देश एवं आयोग के सचिव डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के मार्गदर्शन में आयोग कार्यालय में ई.व्ही.एम. तथा मतपेटी के माध्यम से मतगणना के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़ में नगर पालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के तहत मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा समस्त जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनर्स को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया, जिसमें नगरीय निकाय चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और पंचायत चुनावों में मतपेटी के माध्यम से मतगणना की प्रक्रिया समझाई गई।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इस प्रशिक्षण में अधिकारियों को मतगणना की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया गया, जिसमें ईवीएम मशीनों के सही उपयोग, बैलेट पेपर मतों की गणना, परिणामों की घोषणा और अन्य महत्वपूर्ण तकनीकी पहलुओं पर जानकारी दी गई।

आयोग द्वारा सभी उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने जिलों में मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए अपने अधीनस्थ अधिकारियों को भी प्रशिक्षित करें। साथ ही, यह सुनिश्चित करें कि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में मतगणना की प्रक्रिया को समझने के लिए मतदान कर्मियों को लगातार प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक है, जिससे किसी भी तरह की तकनीकी समस्या या गड़बड़ी से बचा जा सके।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिए अधिकारियों को मतगणना की बारीकियों से अवगत कराया गया, जिससे छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न हो सकें।इस अवसर पर  राकेश डेढ़गवें, मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण दिया।


scroll to top