भिलाई नगर 9 मई 2023: द केरला स्टोरी ( thekeralastory) धर्मांतरण के भयावह नेक्सस का पर्दाफ़ाश करती है। भिलाई कैन डू पर्वत फाउंडेशन के बैनर तले अतुल पर्वत के नेतृत्व में 51 लोगों ने पीवीआर में एक साथ फिल्म देखी इस अवसर पर अतुल पर्वत ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को यह फिल्म देखनी चाहिए विशेषकर जिस परिवार की बेटियां शहर के बाहर पढ़ाई करने गई है एजुकेशन शिक्षा लेने गई हैं उस परिवार के हर सदस्य को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं अनुराग ठाकुर का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया है जिन्होंने ऐसी मूवी को भारत में बढ़ावा देने का आह्वान किया है प्रोत्साहन दिया है
यह फ़िल्म भारत के विरुद्ध वैश्विक आतंकी संगठन ISIS जैसे संगठनों की नापाक साजिशों का पर्दाफ़ाश करती है।







केरला स्टोरी हमें आगाह करती है कि कैसे हम अपने बहन,बेटियों, बच्चों को आतंकवाद व धर्मांतरण के राक्षस से बचाएं। आज #bhilaicando? #bhilaicando ,pawat foundation के बैनर तले भिलाई PVR में 51 लोगो के साथ #thekerlastorymovie2023 देखी मैं आप सब भिलाई वसियो से अपील करता हूँ। की एक बार इस मूवी को ज़रूर देखें व परिवार को भी दिखाये ।


साथ ही मैं केंद्रीय नेतृत्व #NarenderModiji व श्री Anurag Thakur जी का भी आभार व्यक्त करूँगा जिन्होंने ऐसी मूवी को भारत में बढ़ावा दिया। प्रोत्साहन दिया ।।
