प्रबंधन ने मृत ठेका श्रमिक की पत्नी को सौंपा ऑफर लेटर…. एक आश्रित को BSP में मिलेगी नौकरी…

IMG-20221214-WA0169.jpg

भिलाई नगर 14 दिसंबर 2022:! बीएसपी के सिंटर प्लांट 2 में मंगलवार को हादसे में मृत ठेका श्रमिक कान्हा चरण मेहर के परिवार के आश्रितों में से एक को प्लांट में अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी। प्रबंधन की ओर से आफर लेटर मृतक की पत्नी को सौंपा गया। इसके अलावा अंतिम संस्कार सहित सहायता के लिए ठेकेदार की ओर से दो लाख का चेक और 60 हजार नगद दिया गया।

ठेका श्रमिक की पत्नी रजनी मेहर को सौंपे गए आफर लेटर में बताया गया कि घटना की जांच के बाद अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया की जाएगी। आफर लेटर आईआर विभाग की ओर से सौंपा गया। इस दौरान सभी प्रमुख यूनियनों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा सभापति बंटी साहू बीएमएस हरिशंकर चतुर्वेदी, शारदा गुप्ता, वशिष्ठ वर्मा, अशोक माहोर, विनोद उपाध्याय ,एबीसन वर्गिस, सीटूसे योगेश सोनी रेड्डी, उपस्थित रहे पार्षद मिश्रा ने ठेका श्रमिक के शव को मरच्यूरी से घर तक ले जाने लिए एंबुलेंस की व्यवस्था कराई।


बता दें कि मंगलवार की शाम का मेहर एसपी 2 के कन्वेयर बेल्ट क्रमांक एफ-9 के पास काम कर रहा था। घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि घटना के वक्त ठेका श्रमिक कान्हा गेल को स्टैंड कर रहा था। उसमें चेन के सहारे लोहे का रॉड बंधा था। यही रॉड अचानक छिटक गया और ठेका श्रमिक के ऊपर गिर गया। इससे उसे गंभीर चोटें आई और मौत हो गई। हादसे में ठेका श्रमिक की मौत की जानकारी मिलने के बाद से ही

यूनियन नेताओं के साथ-साथ मृतक कोहका निवासी होने की वजह से क्षेत्रीय पार्षद व निगम सभापति गिरवर बंटी साहू और वरिष्ठ पार्षद वशिष् नारायण मृतक के परिवार से एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दिला को लेकर सक्रिय हो गए थे।


scroll to top