दीपावली को लेकर गुलजार रहा ट्विन सिटी का बाजार……
00 आम परिवार से लेकर खास वर्ग में नजर आया उमंग और उत्साह…..
00 कपड़े, घरेलू सामान सहित हुई मिठाई और पूजा सामग्री की खरीदारी…..

IMG-20231111-WA0382.jpg

भिलाई नगर 11 नवंबर 2023 :- दीपावली को लेकर ट्विन सिटी के सभी बाजारों में रौनक बिखरी हुई है। आम परिवार से लेकर खास वर्ग में पांच दिनों तक चलने वाले इस त्योहार का उमंग और उत्साह देखते बन रहा है। लोगों ने परम्परागत रुप से नए कपड़े, घरेलू सामान सहित मिठाई और पूजा सामग्री की खरीदारी करने बाजार का रुख किया हुआ है।


पिछले कुछ दिनों से शहर के सभी बाजार में रौनक बनी हुई है। आज लोगों ने पूजन सामग्री के साथ चली आ रही परम्परा का निर्वहन करने मिठाई और फटाके की जमकर खरीदी की। इस बार खास से लेकर आम वर्ग में दीपावली को लेकर खासा उत्साह दिख रहा है। रविवार को को धन व वैभव की देवी माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा।

इस अवसर पर खरीदारी करने बाजार में भारी भीड़ उमड़ रही है। शुक्रवार को धनतेरस पर भिलाई-दुर्ग के सभी बाजार जबरदस्त तरीके से गुलजार रहे। लोगों ने सोने चांदी के आभूषण, बर्तन सहित टीवी, एलईडी, वाशिंग मशीन, फ्रीज, वाहन, मोबाइल फोन, फर्नीचर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम की खरीदारी की। कपड़े और फुटवियर की खरीदारी के लिए दुकानों और ब्रांडेड शोरूम में भीड़ अभी भी बनी हुई है।


त्योहार के चलते विभिन्न सामानों की खरीदी पखवाड़े भर
पहले से चल रही है। भिलाई-दुर्ग के सभी बाजारों में इस बार भीड़
बने रहने से व्यापारी वर्ग में बेहतर कारोबार को लेकर संतोष देखा जा रहा है। दीपावली के अवसर पर मिठाई खाने और खिलाने की परम्परा रही है। लक्ष्मी पूजा के बाद फटाके भी फोड़े जाते हैं। शहर के अलग-अलग जगह पर फटाखा का अस्थायी बाजार सजाया गया है।

शनिवार अवकाश होने से इन बाजारों पर आज सुबह से ही खरीदारों की भीड़ बनी रही। बड़ी संख्या में लोग बच्चों के साथ उनकी पसंद के पटाखे खरीदते देखे गए। शहर के सभी छोटे-बड़े मिठाई की दुकानें आज ग्राहकों से गुलजार रही। हर किसी में अपनी हैसियत के अनुसार मिठाईयां खरीदने होड़ मची रही। मिठाईयों के साथ ही ब्रांडेड चाकलेट और ड्राय फ्रुट के आकर्षक गिफ्ट पैक की मांग भी बाजार में बनी रही।


scroll to top