बजट प्रतिक्रिया ब्रेकिंग : महापौर ने मुख्यमंत्री की सोच के अनुरूप ,शहर के विकास व सभी वर्गों के भावनाओं के अनुरूप पेश किया है लाभ का बजट…. मनोज कुमार पांडेय

IMG_20230331_224441.jpg

भिलाई नगर 31 मार्च 2023 : वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज कुमार पांडेय ने नगर निगम के महापौर नीरज पाल द्वारा आज सदन में प्रस्तुत बजट की सराहना करते हुए कहा कि महापौर ने शहर के विकास वह मुख्यमंत्री की सोच के अनुरूप लाभ का बजट प्रस्तुत कर सभी वर्गों को का बजट में ख्याल रखते हुए विकास रूपी बजट प्रस्तुत किया है जिसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है

पांडेय ने कहा कि महापौर नीरज पाल ने लाभ का बजट किया पेश, 760 करोड़ बजट प्रावधान सदन में पारित, शहर में होंगे विभिन्न कार्य, युवाओं, महिलाओं, पत्रकारों के लिए भी अच्छी पहल, बजट में हर वर्ग का रखा गया ध्यान, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल सौंदर्यीकरण से लेकर शहर विकास से जुड़े तमाम कार्य होंगे, नवाचार को भी अपनाया

मनोज कुमार पांडेय के अनुसार छत्तीसगढ़ का पहला निगम भिलाई जो आईआईटी के साथ करेगा लिडार सर्वे को लेकर अनुबंध, आधुनिक दृष्टिकोण से विकास को मिलेगी नई उड़ानगम भिलाई जो आईआईटी के साथ लिडार सर्वे को लेकर करेगा मनोज कुमार पांडेय के अनुसार महापौर ने बजट में अनुबंध नगर पालिक निगम भिलाई एक ऐसा पहला नगर जिले में सर्वसुविधा युक्त प्रथम 1000 सिटिंग कैपेसिटि का आॅडिटोरियम कम सेंट्रललाईब्रेरी का निर्माण कार्य हेतु राशि बीस करोड़ प्रस्तावित है।जिसका उपयोग युवाओं द्वारा नाट्य कला, नृत्य एवं संगीत, शिक्षा, साहित्य इत्यादि कार्यक्रमों में किया जायेगा।

महापौर द्वारा प्रस्तुत बजट सेबिजनेस प्रोसेसिंग आउटसोर्सिंग सेंटर निगम का गठन किया गया है। राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से खेल को बढ़ावा देने के माध्यम से कब्डडी, खो-खो, योगा, कुस्ती, क्रिकेट,छ.ग. पारंपरिक खेलगेड़ी, भौरा, पिटटूलआदि की प्रतियोगिताएं एवं मनोरंजक प्रतिस्पर्धाए की जा रही है।महिला सशक्ति करण मदर्स मार्केट शहरी सरकार द्वारा खण्डर पडे़ भवन का जि सेनेटरीपैड, दोनापत्तल, फूलो से निर्मित सोप, ग रूपये की आय हुई है।

पत्रकारो के लिए सुविधाः- भिलाई के पत्रकारों की आकांक्षा है कि उन्हे भी सुविधाओं का लाभ मिले एवं कम से कम दर पर पत्रकारों एवं उनके परिवारों का ईलाज के लिए डायग्नोस्टिक सेंटरों में छुट, सामुदायिक भवनों के किरायों में छुट, पत्रकार सदन जहां 03 से 04 कमरें हो जिसमें अन्य जिलों से आने वाले पत्रकार ठहर सकें इसके लिए व्यवस्था की जावेगी। महापौर चयन में कालनिर्णय स्वागत योग्य है महापौर में शहर के विकास के लिए सभी वर्गों के सोच के अनुरूप बजट प्रस्तुत किया है


scroll to top