भिलाई नगर 09 मई 2025:- नाबालिक प्रेमी ने प्रेमिका के पिता को डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर डाली घटना के बाद आरोपी स्वयं थाने पहुंचकर मृतक के खिलाफ गाली गलौज मारपीट की रिपोर्ट लिखाई जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रेमी का प्रेमिका के पिता साथ कल रात को वाद विवाद हो गया था। नाबालिग प्रेमी ने सिर पर डंडे से कई घातक वार कर हत्या कर दी। जामुल पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया।

जिला पुलिस प्रवक्ता व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक IUCAW पद्मश्री तंवर ने बताया कि ग्राम मुडपार, नया बाजार चौक में नाबालिक रहता है पढ़ाई कर रहा है। 8 मई की रात 10.30 बजें अपने भाई को पोल्ट्री फार्म छोडकर वापस अपने घर आ रहा था। नया बाजार चौक मुडपार के पास सचिन यादव आया और बिना कारण गंदी गंदी गालिया देने लगा। जान से मारने की धमकी देकर, डण्डे से सिर में मारकर चोट पहुंचाया। मारपीट करने से नाबालिग के सिर में पीछे तरफ, बाये गला, दाहिने हाथ की उंगली में चोट आया है।

आक्रोशित नाबालिग ने सचिन यादव के हाथ से डंडा छीनकर सिर पर कई घातक वार कर दिए। सचिन यादव के बेहोश होकर गिरने के बाद घटनास्थल से चला गया। देर रात को जामुल थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर जामुल पुलिस ने आरोपी सचिन यादव के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। परंतु घटना के संबंध में पूरी जानकारी नहीं दी।
आज सुबह नया बाजार चौक में बॉडी पड़े होने की जानकारी जामुल पुलिस को प्राप्त हुई। इस पर जामुल पुलिस मौका स्थल पर पहुंची। मृतक की पहचान सचिन यादव के रूप में हुई। जिस पर तत्काल नाबालिग आरोपी को जामुल पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया।
मृतक की पुत्री से था प्रेम संबंध
पुलिस ने बताया कि विधि से संघर्षरत आरोपी का मृतक की पुत्री के साथ प्रेम संबंध था। जिसके कारण मृतक सचिन यादव लंबे समय से नाराज था। इसी कारण से जिस जगह पर नाबालिग मिलता था उसके साथ अभद्र व्यवहार करता था। परंतु कल रात को अपने भाई को पोल्ट्री फार्म छोड़कर घर लौट रहे नाबालिग से मृतक का आमना सामना हो गया। मृतक नशे में था और पास में रखे डंडे से उसने नाबालिग पर पहले हमला किया। आरोपी ने इस डंडे को छीन कर सचिन यादव पर कई घातक वार कर दिए। बेहोश होकर गिर जाने के बाद आरोपी फरार हो गया और जामुल थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज की।
जामुल पुलिस ने नाबालिग को लिया हिरासत में
एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि नया बाजार चौक मुड़पार में सुबह प्रत्यक्ष दर्शियों के द्वारा बॉडी देखने के बाद जामुल पुलिस को सूचित किया। जामुल पुलिस के द्वारा मौका स्थल पहुंचकर विवेचना के बाद आरोपी हिरासत में ले लिया गया है।