भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग द्वारा अवैध कब्जों के विरुद्ध अभियान जारी, यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा को लेकर दिखाई सख्ती….

IMG-20250520-WA1420.jpg


भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग द्वारा अवैध कब्जों के विरुद्ध अभियान जारी, यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा को लेकर दिखाई सख्ती

भिलाई नगर 20 मई 2025:- -भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के प्रवर्तन अनुभाग द्वारा भिलाई टाउनशिप में सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से लगातार दूसरे दिन 20 मई 2025 को भी विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत सेक्टर-6, साईं बाबा मंदिर रोड, जेपी चौक सुपेला अंडर ब्रिज, चंद्रा-मौर्या टॉकीज अंडर ब्रिज तथा सेक्टर-1 फ्लाईओवर ब्रिज जैसे प्रमुख मार्गों पर अवैध रूप से सड़क पर अतिक्रमण कर व्यवसाय कर रहे ठेला, खोमचा और गुमटी संचालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। विभाग ने इस दौरान एक दर्जन से अधिक अवैध कब्जे हटाए और चार ठेलों को जप्त भी किया।


नगर सेवाएं विभाग का यह अभियान न केवल यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए था, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संभावना को रोकने की दिशा में भी एक ठोस प्रयास है। सार्वजनिक सड़कों पर इस प्रकार के अवैध अतिक्रमण न केवल यातायात को बाधित करते हैं, बल्कि आमजन की सुरक्षा को भी गंभीर खतरा पैदा करते हैं।


इससे एक दिन पूर्व भिलाई इस्पात संयंत्र, ट्रैफिक पुलिस तथा भिलाई नगर पालिक निगम की संयुक्त टीम द्वारा सेक्टर-10 और सेक्टर-8 क्षेत्रों में अतिक्रमणकारियों एवं लंबे समय से लावारिस खड़े पुराने वाहनों व ठेलों के विरुद्ध समन्वित कार्रवाई की गई थी। सेक्टर-10 स्थित जोनल मार्केट में दुकानदारों द्वारा बनाए गए अवैध प्लेटफॉर्म और सड़क किनारे की गई पार्किंग के कारण अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका के साथ-साथ नागरिकों के बीच विवाद की स्थिति भी बन जाती है।

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के प्रवर्तन अनुभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस प्रकार के अवैध अतिक्रमणों के विरुद्ध नियमित रूप से अभियान जारी रहेगा, ताकि भिलाई शहर में सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात सुनिश्चित किया जा सके।

\


scroll to top