रायपुर 15 दिसंबर 2022 : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने राजधानी के विधानसभा थाना क्षेत्र से गायब 8 वर्षीय नाबालिग बालिका की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतिका का पड़ोसी ही आरोपी का आरोपी है अपचारी बालक को हिरासत में ले लिया गया है आरोपी ने ही वारदात को अंजाम दिया है
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार प्रार्थी ने थाना विधानसभा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 07.12.22 को उसकी नाबालिग पुत्री उम्र 08 वर्ष घर के सामने से बिना बताये कहीं चली गई, जो वापस घर नहीं आयी, कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा वैध संरक्षण से बहला फुसलाकर अपहरण करने की आशंका पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 522/22 धारा 363 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। नाबालिक के अपहरण की घटना को पुलिस महानिरीक्ष
क रायपुर
अजय यादव एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
अग्रवाल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा श्री उदयन बेहार, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिनेश सिन्हा थाना प्रभारी विधानसभा श्री संजीव मिश्रा एवं प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को अपहृत बालिक की जल्द से जल्द पतासाजी कर दस्तायाब करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मंे एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना विधानसभा की संयुक्त टीम द्वारा अपहृत बालिका की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित उसके घर के अन्य सदस्यों से विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगालने के साथ ही मुखबीर लगाकर भी अपहृत की पतासाजी करने के प्रयास के किये जा रहे थे।
इसी दौरान टीम के सदस्यों को 13
.12.2022 को थाना विधानसभा क्षेत्रांतर्गत सेक्टर 08 स्थित विवेकानंद गार्डन के सामने सूनसान स्थान में अपहृत नाबालिग बालिका का शव बोरी एवं कागज के गत्ता से ढ़का मिला एवं बालिका का शव खराब हो गया था। जिस पर शव का पी.एम. कराया गया, डॉ. द्वारा शार्ट पी.एम. रिपोर्ट में बालिका की मृत्यु गला दबाकर करने के साथ ही बालिका के साथ दुष्कर्म करना भी लेख किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा घटना को अत्यन्त गंभीरता से लेते हुए तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/शहर के नेतृत्व में 07 नगर पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस अधीक्षक, 03 निरीक्षक 05 सउनि., 08 प्र.आर. एवं 22 आरक्षकों की एक विशेष टीम का गठन कर अज्ञात आरोपी की जल्द से जल्द पतासाजी कर गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में विशेष टीम के सदस्यों द्वारा हत्या के मामले के सब बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए पुनः नये सिरे से प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु कार्य करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा बालिक के पिता, मां सहित घर के अन्य सदस्यों के साथ विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही सबका पृथक - पृथक बयान लेने के साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को पुनः बारिकी से खंगाला जा रहा था इसके साथ प्रकरण मंे अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर भी तैनात किये गये।
साईबर विंग द्वारा तकनीकी विश्लेषणों के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान मृत बालिका के शव को डम्प किये गये स्थल के आसपास उपलब्ध समस्त सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का विस्तृत अवलोकन करने पर बालिका को एक लड़के साथ जाते देखा गया कि टीम के सदस्यों द्वारा त्वरित लड़के की पहचान करने के प्रयास किये गये। इस दौरान शव पाये गये स्थल के समीप स्थित पार्क के आसपास स्थित समस्त ऐसे संदेहियों से कड़ाई से पूछताछ किया गया। जिस पर तकनीकी साक्ष्य तथा स्थानीय आसूचना संकलन से घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा कालोनी में मृत बालिका के ब्लॉक में ही निवासरत विधि के साथ संघर्षरत एक बालक को पकड़कर घटना के संबंध में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। पूछताछ में अपचारी बालक ने बताया कि वह आज से लगभग 05 माह पूर्व कालोनी में सपरिवार किराये से निवासरत था। उसी कालोनी में मृत बालिका भी अपने पिता के साथ निवासरत थी जिस वजह से अपचारी बालक का मृत बालिका पर बुरी निगाह रखता था एवं ऐसे मौके की तलाश में था । दिनांक घटना को जब बालिका नीचे खेल रही थी उसी समय अपचारी बालक उसे पास स्थित हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के पार्क के आसपास फल व सब्जी तोड़ने के बहाने 02 पॉलीथीन लेकर चला गया। कुछ समय तक पार्क के आसपास घुमकर रखिया आदि सब्जी तोड़े इसी दौरान बालक द्वारा उसे अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने पूछने पर बालिका द्वारा मना किया गया। जिससे अपचारी बालक द्वारा उस समय अन्य कोई व्यक्ति नहीं होने से सूनसान होने का फायदा उठाकर बालिका को बाउंड्रीवाल के पीछे झाडियों के बीच ले जाकर बालिका के साथ दुष्कर्म किया तथा गला दबाकर उसकी हत्या कर शव को कागज के गत्ता, पालीथीन एवं बोरी में ढ़ककर/छिपाकर फरार हो गया। अपचारी बालक ने पूछताछ में बताया कि वह अपनी भाभी व चाचा के मोबाईल में पोर्नोग्राफी विडियो देखा करता था गौरतलब है कि अपचारी बालक का पिता भी पूर्व में अपनी नाबालिग सगी पुत्री के साथ दुष्कर्म के मामले में 03 वर्ष तक जेल निरूद्ध रह चुका है, जो 01 माह पूर्व ही जेल से बाहर आया है। अपचारी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध प्रकरण में धारा 302, 201, 376 भादवि. 4, 6 पास्को एक्ट जोड़ी जाकर कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार – विधि के साथ संघर्षरत एक बालक
कार्यवाही टीमः-
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा श्री उदयन बेहार, नगर पुलिस अधीक्षक माना सुश्री कल्पना वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री दिनेश कुमार सिन्हा, उप पुलिस अधीक्षक अजाक सुश्री ज्योत्सना चौधरी, थाना प्रभारी विधानसभा श्री संजीव मिश्रा, प्रभारी एन्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट निरीक्षक श्री गिरीश तिवारी, निरीक्षक गौरव तिवारी ए. सी. सी. यू., थाना प्रभारी खमतराई निरीक्षक श्री सोनल ग्वाला, उपनिरीक्षक दिव्या शर्मा, सउनि संतोष सिंह,सउनि ईरफान खान,सउनि शंकर ध्रुव,सउनि मोह. जमील,सउनि प्रेमराज बारिक,सउनि मोह. कय्यूम,प्र.आर. अनिल पांडे,प्र.आर. संदीप दीक्षित,प्र..आर. नोहर देशमुख,प्र.आर. सरफराज चिश्ती,प्र.आर. महेन्द्र राजपूत,प्र.आर कुलदीप द्विवेद्वी,प्र.आर. कृपा सिंधू पटेल,प्र.आर. चिन्तामणी साहू,प्र.आर. रविकांत पंाडे, प्र.आर. विजेन्द्र कुमार कंनौजे,आर. मोह. राजिक,आर. दीलिप जांगडे,आर. हिमांशु राठौर,आर. संदीप सिंह,आर. आलम बेग,आर. भूपेन्द्र मिश्रा,आर. सुदीप मिश्रा,आर. विरेन्द्र भार्गव,आर. विजय पटेल,आर. घनश्याम साहू,आर. धनंजय गोस्वामी,आर.उपेन्द्र यादव,आर. महिपाल सिंह ठाकुर,आर. राहुल शर्मा ,आर. राज कुमार देवागंन,आर. आशिष पांडे,आर. टिकम साहू,आर. प्रदीप साहू,आर. आशीष राजपूत, आर. विकाश क्षत्री,आर. विकाश शर्मा,आर. नंदलाल अग्रहरी,आर. नूतन मिश्रा,आर. सोनेन्द्र टेण्डी,आर. मुकेश चौहान, आर. हरनायारण राठौर।