भिलाई नगर 17 अगस्त 2023 :- 15अगस्त को पूरे मुल्क में जशने आज़ादी की 77वी वर्षगांठ को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस श्रृंखला में जामा मस्जिद सेक्टर 6 के मुस्लिम कम्युनिटी हॉल के सामने, मुस्लिम समाज ने पूरे हर्षोल्लास और सौहाद्र के साथ यौम ए आज़ादी मनाया।सुबह 0715 बजे जनाब जमील अहमद (सदर,जामा मस्जिद सेक्टर 6 भिलाई) और हाफिज मंजर हसन (इमाम, जामा मस्जिद) ने तिरंगा फहराकर समुदाय के उपस्थितजनों के साथ राष्ट्रगान गाया।
इस उपलक्ष्य पर प्रमुख रूप से जनसंघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष वी एन प्रसाद राव, वजीह अहमद (नायब सदर, जामा मस्जिद), मिर्जा अशरफ बेग ( नाजिम, जामा मस्जिद), बुद्धिस्ट सोसाइटी से श्री सूर्यवंशी आदि उपस्थित थे।
जनाब जमील अहमद साहब ने अपने उद्बोधन में कहा की आजादी में हर वर्ग हर संप्रदाय के लोगों के अपनी कुरबानिया दीं हैं चाहे हिंदू हों मुस्लिम हों सिख हों या ईसाई, सभी ने बराबरी से बलिदान दिए हैं।
अब इस आज़ादी को आपसी भाईचारे से सहेजकर इसको आने वाली पीढ़ी को देना है। प्रसाद राव ने कहा की में बहुत गौरांवित महसूस कर रहा हूं की आपके बीच इस पर्व को माना रहा हूं । आज के दौर में नफरत की कोई जगह नही बाबा साहेब का संविधान ने हर वर्ग को सम्मान से जीने हक दिया है
और आपसी सम्मान और सौहाद्र के साथ ही हम आगे बढ़ सकते है। सभी वक्ताओं ने देश की उन्नति के लिए सतत प्रयासरत होकर देश में अमन चैन और संप्रदायिक भाईचारे को बरकरार रखने की नसीहत आम लोगों से की।। कार्यक्रम का समापन मिष्ठान और नाश्ता वितरण से हुआ।।।