भिलाईनगर 29 मार्च 2023 / स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ‘ सेल ‘ के नए चेयरमैन का नाम 12 अप्रैल को तय हो जाएगा। इस तारीख को नए सेल चेयरमैन के लिए दिल्ली में साय 04 से 06 बजे के मध्य इंटरव्यू होगा। इस इंटरव्यू में शामिल होने वाले 09 अधिकारियों की लिस्ट को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इन सभी का इंटरव्यू विडियो कांफ्रेंसिंग से होगा।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की चेयरमैन सोमा मंडल इसी साल रिटायर्ड हो रही है। उनके जगह पर नया चेयरमैन बनाने सेल ने तैयारी शुरू कर दिया है। 12 अप्रैल को नया चेयरमैन चुनने दिल्ली में इंटरव्यू रखी गई है।
इस इंटरव्यू में नौ लोगों को शामिल किया गया है। इसमें भिलाई इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता, बोकारो स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश, बर्नपुर एवं दुर्गापुर इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज बृजेन्द्र प्रताप सिंह, सेल के डायरेक्टर कमर्शियल वी. श्रीनिवास चक्रवर्ती,
सेल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर जगदीश अरोरा, मोविल लिमिटेड के डायरेक्टर फायनेंस राकेश तुमाने, एनएमडीसी के डायरेक्टर फायनेंस अमिताभ मुखर्जी,
भारतीय रेलवे के प्रिसीपल चीफ मटेरियल मैनेजर अशोक कुमार वर्मा, एडिशनल जनरल मैनेजर इंडियन रेलवे यतिन्द्र कुमार शामिल हैं। इन सभी अधिकारियों का इंटरव्यू विडियो कांफ्रेंसिंग से होगा और उसी दिन शाम को परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।