जीएसटी के नई दरों से मध्यम वर्ग को मिलेगा लाभ – सेन

भिलाई नगर 22 सितंबर 2025:- भाजपा नेता मदन सेन ने बताया कि – जीएसटी के नई दरों से आम जनता को कई वस्तुओं पर फायदा होगा सरकार ने हाल ही में जीएसटी दरों में बदलाव किया है जिससे 12% और 28% टैक्स स्लैब को समाप्त कर दिया है अब केवल पांच प्रतिशत और 18% टैक्स स्लैब लागू होंगे जिससे आम जनता को बहुत ही लाभ एवं फायदे होंगे आवश्यक वस्तु जैसे खाद्य पदार्थ आवश्यक सेवाएं और अन्य बुनियादी उत्पादों पर पांच प्रतिशत टैक्स लगेगा जिससे वस्तुएं सस्ती हो जाएंगे ।

इसी प्रकार स्वास्थ्य सेवाएं मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर रिएजेंट्स डायग्नोस्टिक किड्स ग्लूकोमीटर पर जीएसटी कम कर दी गई है जिससे स्वास्थ्य सेवाएं अधिक सुलभ और सस्ती होगी, साथ ही शिक्षा प्रणाली में पेंसिल रबर नोटबुक शिक्षा संबंधी वस्तुएं पर जीएसटी हटा दी गई है जिससे मध्य वर्गी परिवारों को राहत मिलेगी इसी प्रकार कृषि के क्षेत्र में ट्रैक्टर टायर सिंचाई की मशीनों पर जीएसटी की दर घट कर 5% हो गई है जिससे किसानों को फायदा होगा उपभोक्ता वस्तुएं एयर कंडीशनर डिशवॉशर मॉनिटर प्रोजेक्टर जैसे वस्तुओं पर दरे घटने से आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी ,
हाइब्रिड कारों पर जीएसटी 10% घटाई गई जिससे प्रति कार एक लाख से ज्यादा का फायदा होगा इसी प्रकार जीवन बीमा प्रीमियम की दरों पर जीएसटी 0% कर दी गई है।
साथ ही रोजमर्रा की की चिज रसोई के समान , साबुन शैंपू घी मक्खन बिस्किट सस्ते होंगे ,इन बदलाव से आम जनता को राहत मिलेगी और महंगाई पर भी अंकुश लगाने में मदद मिलेगी जीएसटी के दरों में बदलाव से पहले चार टैक्स स्लैब थे 5% 12% 18% और 28% अब केवल दो स्लैब हैं 5% और 18% इस बदलाव का उद्देश्य टैक्स ढांचे को सरल बनाना और उपभोक्ताओं पर बोझ कम करना है।मोदी सरकार के इस फैसले का भारतीय जनता पार्टी स्वागत करती हैं।