‘ट्रिपल आई ई” के नये कार्यालय का नेहरू नगर में हुआ ” शुभारंभ…..
युवा अपना कैरियर इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग में बनाएं : के.पटेल

IMG-20230404-WA0374.jpg

भिलाई नगर 04 अप्रैल 2023। इंडियन इंस्टीट्यूशन ऑफ इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग (“ट्रिपल आई ई”) के भिलाई चेप्टर के नये कार्यालय का उद्घाटन नेहरू नगर भिलाई में सम्पन्न हुआ । समारोह के मुख्य अतिथि भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व महाप्रबंधक (कार्मिक) के. पटेल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भिलाई चेप्टर के वरिष्ठ सदस्य जे.सी. रे ने की।


समारोह के मुख्य अतिथि के. पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि इंडस्ट्री हो या जीवन का कार्य क्षेत्र, सभी जगह इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग तकनीक का उपयोग करके उसके कार्यक्षमता एवं गुणवत्ता में वृद्धि की जा सकती है तथा सामान, समय और मानव श्रम की बर्बादी को रोका जा सकता है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग में अपना कैरियर बनाएं।


समारोह के आरंभ में भिलाई चेप्टर के संयुक्त सचिव घनश्याम कुमार देवांगन ने अपने स्वागत उद्बोधन में बताया कि इंडस्ट्रीयल इंजीनियर की जरूरत हर औद्योगिक संस्थान में होती है। एक इंडस्ट्रियल इंजीनियर किसी संस्थान की प्रक्रिया का अध्ययन कर उसकी क्षमता एवं प्रभाव शीलता में वृद्धि के लिए अनेक महत्वपूर्ण सुझाव देता है, जिससे समय, श्रम एवं धन की बचत होगी है। उन्होंने आगामी दिनों में “ट्रिपल आई ई” संस्था के भिलाई चेप्टर द्वारा इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग की प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित करने, नये इंजिनियरों को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चलाने आदि संबंधी जानकारी दी।

समारोह में उपस्थित इंडियन इंस्टीट्यूशन ऑफ इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग की भिलाई चेप्टर के उपाध्यक्ष सुशील हरिरमानी, सचिव विवेक गुप्ता, संयुक्त सचिव घनश्याम कुमार देवांगन एवं वीरेन्द्र गुप्ता, वरिष्ठ इंजीनियर के.के. गुप्ता, जे. सी. रे, बी.के. सराफ, संतोष विश्वकर्मा, सत्यनाथ साहूकार, कांति लाल विश्वकर्मा आदि ने भी सम्बोधित किया और अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

वक्ताओं ने संस्था की नियमित बैठकों एवं रचनात्मक क्रियाशीलता में वृद्धि करने, ग्रामीण विद्यालय को गोद लेने, विषय विशेषज्ञों एवं अनुभवी व्यक्तियों का वार्तालाप सत्र आयोजित करने, क्षेत्रीय उद्योग धंधे एवं आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार करने आदि में इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग तकनीक का व्यावहारिक उपयोग करने पर बल दिया। इस अवसर पर संस्था के इंजीनियर एवं सदस्य गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


scroll to top