नवपदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, विजय अग्रवाल, पदभार ग्रहण कर जिले के अधिकारियों की ली बैठक …..बेसिक पुलिसिंग पर दिया  जोर….

IMG-20250423-WA17951.jpg

नवपदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला दुर्ग श्री विजय अग्रवाल, भापुसे पदभार ग्रहण कर जिले के अधिकारियों की ली बैठक …..बेसिक पुलिसिंग पर दिया गया जोर ।

भिलाई नगर 24 अप्रैल 2025:-  22 अप्रैल को  विजय अग्रवाल,  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग का पदभार ग्रहण करने के उपरांत रात्रि में पुलिस कण्ट्रोल रूम, सेक्टर-06 भिलाई में जिले के राजपत्रित अधिकारियों, थाना / चौकी प्रभारियों की बैठक ली गयी ।

बैठक में अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर बेसिक पुलिसिंग पर जोर दिया गया । थाना आने वाले प्रत्येक फरियादी की रिपोर्ट सुनकर, रिपोर्ट दर्ज किए जाने, अपराधों पर नियंत्रण बनाये रखने, प्रत्येक लंबित अपराधों की समीक्षा कर निराकरण करने, लंबित चालान, मर्ग, शिकायत आदि का त्वरित निराकरण करने, गुण्डा,

निगरानी बदमाशों की गतिविधियों की लगातार चेकिंग करने, इन पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने, नये गुण्डा फाईल, निगरानी हिस्ट्रीशीट खोलने, अभियान के अन्तर्गत जो भी लक्ष्य दिया जाएगा उन पर पूरी सक्रियता से कार्यवाही किए जाने, नए कानून की बारीकियों को समझने, सुशासन तिहार के तहत प्राप्त शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया ।

बैठक में  सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, दुर्ग,  अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, श्रीमती पद्मश्री तंवर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आईयूसीएडब्ल्यू, सुश्री ऋचा मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात,  चिराग जैन, , नगर पुलिस अधीक्षक, दुर्ग, राहुल बंसल, परि. भापुसे, नगर पुलिस अधीक्षक, भिलाई नगर  सत्य प्रकाश तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक, छावनी  हरीश पाटिल, उप पुलिस अधीक्षक  हेम प्रकाश नायक, उप पुलिस अधीक्षक, काईम  अजय सिंह, उप पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय,  एलेक्जेण्डर किरो, उप पुलिस अधीक्षक, लाईन  चन्द्रप्रकाश तिवारी के साथ ही जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारी उपस्थित थे ।


scroll to top