गणेश चतुर्थी महोत्सव का नौवाँ दिन आस्था और भक्ति की छटा से आलोकित रहा

IMG-20250905-WA1400.jpg

गणेश चतुर्थी महोत्सव का नौवाँ दिन आस्था और भक्ति की छटा से आलोकित रहा

भिलाई नगर 05 सितंबर 2025 :- युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल द्वारा आयोजित गणेश चतुर्थी महोत्सव का नौवाँ दिन भी भक्ति और उत्साह से आलोकित रहा। शंख-घंटियों की गूंज और जयकारों ने पूरे वातावरण को मंगलमय बना दिया। श्रद्धालु विघ्नहर्ता गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना में भावविभोर होकर शामिल हुए।

इस वर्ष समिति द्वारा स्थापित ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण बनी हुई है। स्वतंत्रता संग्राम से लेकर 1971 के युद्ध तक की शौर्यगाथाओं का सजीव चित्रण करते हुए झांकी का मुख्य द्वार ‘इंडिया गेट’ की भव्य प्रतिकृति पर आधारित है। इस थीम ने श्रद्धालुओं को राष्ट्रप्रेम और आस्था से ओतप्रोत कर दिया।

इसी अवसर पर गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने  गजेंद्र यादव, कैबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन,  राम गोपाल गर्ग, पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज,  सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, दुर्ग (शहर),  सत्यप्रकाश तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक, भिलाई,  मनीष पाण्डेय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भाजयुमो तथा  योगेश पाण्डेय, निदेशक, महावीर डेवलेपर्स पंडाल में पधारे।सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान समिति के अध्यक्ष चन्ना केशवलू एवं सदस्यों द्वारा गुलदस्ता एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया ।

विशेष रूप से, आईजी  राम गोपाल गर्ग ने पंडाल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर कहा कि “सभी पंडालों में सेक्टर-7 पंडाल की व्यवस्था सबसे बेहतर और अनुकरणीय है।”

श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या (प्रतिदिन लगभग 1000 से अधिक) पंडाल की लोकप्रियता और समिति की उत्कृष्ट व्यवस्था को दर्शाती है। पंडाल की भव्य सजावट, मनोहारी झांकियाँ और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सजीव दृश्य श्रद्धालुओं का मन मोह रहे हैं।

युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित पधारकर बप्पा के दर्शन करें और आगामी सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आनंद उठाएँ।यह जानकारी समिति के अध्यक्ष चन्ना केशवलू ने दी ।


scroll to top