जमीन / मकान दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला बालाजी बिल्डर्स का संचालक गिरफ्तार….. लुभावने ऑफर देकर लाखों रुपए का करता था धोखाधड़ी….

IMG-20230111-WA0942.jpg

भिलाई नगर 11 जनवरी 2023 ,:! जमीन / मकान दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला बालाजी बिल्डर्स का मालिक गिरफ्तार लुभावने ऑफर देकर लाखो रूपये का करता था धोखाधड़ी ज्ञात हो कि पीड़िता श्रीमती ओमेश्वरी साहू निवासी उतई एवं रूपेश कुमार साहू निवासी बोहारडीह पाटन द्वारा बालाजी बिल्डर्स के मालिक जुगल किशोर तिवारी से जमीन खरीदने हेतु संपर्क करने पर जुगल किशोर तिवारी द्वारा लुभावने ऑफर देकर जमीन देने के नाम पर लाखो रूपये रकम प्राप्त कर जमीन देने का आश्वासन दिया था।

जुगल किशोर तिवारी के द्वारा निर्धारित समय में जमीन / मकान नही देने पर पीड़ितो के द्वारा बार-बार संपर्क जमीन देने के लिए कहते रहे किन्तु वह टालते रहा। अंततः पीड़ितो द्वारा शिकायत करने पर मजबूर हो गये। इस बात की शिकायत थाना सुपेला में करने पर थाना सुपेला में पृथक-पृथक धोखाधडी का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक दुर्ग, डॉ. अभिषेक पल्लव एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में मामले को गंभीरता से लेते हुए सुपेला पुलिस द्वारा आरोपी जुगल किशोर तिवारी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर तत्काल आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया है। आरोपी द्वारा आम लोगों को जमीन देने का लुभावने ऑफर देकर रकम प्राप्त कर धोखाधड़ी करता है। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में धोखाधडी के दो प्रकरण दर्ज है। बालाजी बिल्डर्स के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी होते ही पीड़ितो द्वारा अपनी शिकायत लेकर थाना आ रहे है। जानकारी मिली है कि आरोपी के द्वारा 15-20 लोगो को इसी तरह जमीन देने के नाम पर ठगी किया है।

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा, सउनि दिनेश सिंह, आरक्षक विकास तिवारी, नियाज खान एवं उपेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा।

आरोपी का नाम बालाजी बिल्डर्स प्रोपराईटर जुगल किशोर तिवारी पिता स्व. गणेश प्रसाद तिवारी उम्र 48 साल निवासी म.नं. 303 स्ट्रीट – 10 माडल टाउन भिलाई


scroll to top