बिहार की जनता ने मोदी जी के सशक्त नेतृत्व पर लगाई मुहर…. मनीष पांडेय

भिलाई नगर।16 नवंबर 2025:- भाजयुमो छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एव रायपुर प्रभारी मनीष पाण्डेय ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की प्रचंड जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों पर जनता की मुहर बताया है।

श्री पाण्डेय ने कहा कि यह परिणाम स्पष्ट संकेत है कि देश की जनता अब विकास, स्थिरता और सुशासन को ही प्राथमिकता दे रही है। बिहार जैसे बड़े राज्य में इस प्रकार की निर्णायक जीत यह दर्शाती है कि प्रधानमंत्री मोदी जी की नीतियाँ और एनडीए सरकार की ज़मीनी योजनाएँ आमजन के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रही हैं।
उन्होंने कहा कि यह विजय केवल एक राजनीतिक जीत नहीं, बल्कि जनआस्था और जनविश्वास की जीत है। बिहार की जनता ने यह सिद्ध कर दिया है कि वह अब विकास के मार्ग पर चलने वाले नेतृत्व को ही स्वीकार करती है। यह परिणाम देशभर के लिए एक प्रेरणा है कि ईमानदार नेतृत्व, पारदर्शी शासन और जनकल्याणकारी योजनाएँ ही लोकतंत्र की असली ताकत हैं।
ज्ञात हो कि बिहार विधानसभा चुनाव हेतु भाजपा संगठन ने श्री पाण्डेय को बांकीपुर विधानसभा में प्रचार-प्रसार एवं संगठनात्मक जिम्मेदारी सौंपी थी। जहां भाजपा प्रत्याशी श्री नितिन नबीन जी ने प्रचंड मतों से जीत हासिल की है।

