मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात से वैशाली नगर की जनता ने बनाई दूरी सभा में आई प्रायोजित भीड… संदीप अग्रवाल

IMG-20230408-WA0643.jpg


भिलाई नगर 10 अप्रैल 2023। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का वैशाली नगर विधानसभा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम पूरी तरह से फ्लाप रहा। जनता ने वादा खिलाफी करने वाली सरकार से दूरी बना ली है। जो भी भीड़ आई थी वह प्रायोजित भीड़ थी। सवाल भी प्रायोजित ढंग से पूछवाए गए। भाजपा के जो कार्यकर्ता सवाल पूछने जा रहे थे उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया। इससे साफ जाहिर है कि कांग्रेस सरकार सवालों से डरती है। कांग्रेस सरकार की जनता के बीच विश्वसनीयता पूरी तरह से खत्म हो गई है। जनता जान चुकी है कि यह सिर्फ घोषणा वीर सरकार है। गंगा जल की कसम खाकर शराबबंदी की बात करने वाले आज कहते हैं कि लोग पीना छोड़ दे तो शराबबंदी हो जाएगी, अगर लोग पीना ही छोड़ देंगे तो शराब बंदी की जरुरत क्या है?


उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी भिलाई जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने कही। उन्होंने कहा कि इसके पहले भी मुख्यमंत्री वैशाली नगर आ चुके हैं। कई विकास कार्यों की घोषणा कर चुके हैं, कितना काम हुआ यह शहर सरकार ही बता दें। चुनाव आने वाला है तो मुख्यमंत्री फिर घोषणा करने पहुंच गए। जनता जानती है कि इन घोषणाओं का कुछ होना नहीं है। सिर्फ जनता को सब्जबाग दिखाय जा रहा है।

संदीप अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जनता यदि बुनियादी सुविधाओं की बात कह रही है तो समझा जा सकता है कि ना कांग्रेस की राज्य सरकार ने जनता की बुनियादी सुविधाओं के लिए कोई काम किया ना ही स्थानीय सरकार ने। पूरा सिस्टम फेल है। इसलिए जनता बदलाव का मूड़ बना चुकी है। आने वाले विधानसभा में जनता कांग्रेस के सब्जबाग दिखाने वाले घोषणा वीरों को सबक सिखाएगी।


scroll to top