भिलाईनगर 23 जनवरी 2024 :- फर्जी बैंक कर्मचारी बन लिंक भेज कर ठगी करने वाले का पर्दाफाश। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन और मार्गदर्शन में मिली टीम को सफलता। दुर्ग पुलिस ने देवधर झारखंड से साइबर ठग को किया गिरफ्तार। टीम दवारा लगातार भेष बदलकर 4 दिन रैकी करके डिलीवरी बॉय बन कर पकड़ा गया आरोपी। पुलिस द्वारा ठगी की गई रकम को बैंक अकाउंट में फ्रिज किया गया। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना मिलाई नगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 01 जनवरी को प्राथी कविता दुवे निवासी सेक्टर 10 मिलाई दवारा थाना मिलाई नगर में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनके मोबाइल नंबर पर किसी व्यक्ति कर कॉल आया जो खुद को एसबीआई बैंक कर्मचारी बताया और केवाईसी अपडेट करने नाम पर प्रार्थी को एक लिंक भेजा।
लिंक को खोलते ही बैंक के पेज जैसा ही नकली पेज खुला तग द्वारा पार खाता क्रमांक और उससे जुड़ी अन्य जानकारी और ओटीपी मांग कर साइबर ठगी कर इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से प्रार्थी के खाते से 300000/-₹ गबन किया गया है। पार्टी की रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर में 420 IPC के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
उक्त घटना की गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग राम गोपाल गर्ग दवारा आरोपी की पता साजी कर गिरफ्तार करने निर्देश प्राप्त हुए थे। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक झा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक काइम डॉ० अनुराग झा नगर पुलिस अधीक्षक मिलाई नगर विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में निरीक्षक नरेश पटेल प्रभारी एसीसीयु दुर्ग, निरीक्षक संतोष मिश्रा एसीसीयु दुर्ग, निरीक्षक मनोज प्रजापति थाना प्रभारी भिलाई नगर द्वारा टीम गठित किया गया।
टीम के सदस्यों दवारा प्रार्थी से विस्तृत जानकारी लिया गया एवं टेक्निकल टीम द्वारा महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटा कर टीम को जिला देवधर झारखंड हेतु रवाना किया गया। दुर्ग पुलिस द्वारा टेक्निकत साक्ष्यों के आधार पर भेष बदलकर।
जिन्ना देवधर झारखंड के ग्राम दिलीपत्थर में आरोपी की पतासाजी की गई क्योंकि आरोपियों दवारा फजी नंबरों का उपयोग किया जाता है इसलिए आरोपी का पता नहीं चल पा रहा था। लोकल मुखबिर लगाकर आरोपी को चिन्हित किया गया। आरोपी के चिन्हांकित होते ही बुदैर थाना पुलिस की सहायता से दुर्ग पुलिस टीम द्वारा डिलीवरी बॉय बनकर आरोपी को पार्सल देने के बहाने बाहर बुलाया गया,
जैसे ही आरोपी उक्त मोबाइल के साथ बाहर आया, उसे नकली पार्सल दिखाकर कछ देर उलझाया गया। इससे पहले की उसके हितैषी और रिश्तेदार उसे छुड़ाने का प्रयास करते पुलिस टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे दबोच कर गांव से निकाल कर थाना लाने में सफल रहे। आरोपी के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
दुर्ग पुलिस से देवधर भेजी गई टीम उपनिरीक्षक भागवत ठाकर आर शाहबाज खान, पन्ने लाभ, अनिल गुप्ता एवं विवेचना तकनीकी टीम उप निरीक्षक मन्जू लाल यादव, प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर बंजीर, विजय शुक्ला आर जावेद खान, म०आर० आरती सिंह, आर० विक्रांत गटू की भूमिका सराहनीय रही।
नाम आरोपी जैकी कुमार मंडल पिता सुरेश मंडल 27 वर्ष पता ग्राम दिलीपत्यर, पोस्ट मधुपुर जिला देवघर, झारखंड