हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक को धमकी भरा पत्र भेजने वाला हुआ गिरफ्तार…..
00 शहर के एक अन्य ट्रांसपोर्ट व्यवसायी का निकला सुपरवाइजर पूछताछ जारी.. 00जल्द होगी मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी…. 00सुपरवाइजर तो केवल मोहरा निकला….. देखे VIDEO…

IMG_20230108_145543.jpg


भिलाई नगर 08 जनवरी 2023 / ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज स्थित हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक इंद्रजीत सिंह छोटू को धमकी भरा पत्र पोस्ट ऑफिस में डालने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की गिरफ्तारी हुई है गिरफ्तार युवक एक अन्य ट्रांसपोर्ट कंपनी में वर्षों से सुपरवाइजर का कार्य करता है पुलिस के अनुसार आरोपी से पूछताछ जारी है पोस्ट ऑफिस में लिफाफा डालने भेजने वाले से पूछताछ की जा रही है पुलिस कप्तान डॉ.अभिषेक पल्लव के अनुसार इसके पीछे जो भी मास्टरमाइंड होगा उसकी भी गिरफ्तारी जल्द होगी, इस मामले में जितने भी लोग संलग्न होंगे किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, पुलिस ने सेक्टर 2 के पोस्ट ऑफिस में डब्बे में पत्र डालने वाले युवक राजेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है जो खुर्शीपार थाने के पीछे पार्षद जोगिया के घर के समीप का रहवासी है पुलिस ने दो दिन की जांच के बाद सीसीटीवी फुटेज बरामद किया है। जिसमें जोन 2 खुर्सीपार निवासी युवक की संदिग्ध गतिविधि साफ दिख रही है। फुटेज की मदद से संदिग्ध की पहचान जोन-2 खुर्सीपार निवासी राजेश गुप्ता पिता स्व काशी नाथ गुप्ता 46 साल के रूप में की गई है। मामले का यह संदेही शहर के एक अन्य ट्रांसपोर्टर सतबीर सिंह उर्फ सोनू पिता स्व. मंगा सिंह के यहां पिछले कई सालों से सुपरवाइजर का काम कर रहा है..


गौरतलब रहे कि . 3 जनवरी को ट्रांसपोर्टर इंद्रजीत सिंह छोटू को धमकी भरा पत्र मिला था। ट्रांसपोर्टर इंद्रजीत को सफेद लिफाफे में पत्र भेजकर धमकी दी गई थी। उन्हें पत्र लिखने वाले ने बाहर से आदमी बुलवाने व उनके जरिए जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में ट्रांसपोर्टर इंद्रजीत सिंह छोटू की शिकायत के बाद पुरानी भिलाई पुलिस ने धारा 507 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। दो दिन की मशक्कत के बाद पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने संदिग्ध की पहचान कर ली ।


यहां पर यह बताना भी लाजिमी होगा कि हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक इन्द्रजीत सिंह छोटू को पोस्ट आफिस के माध्यम से जो लिफाफा मिला है, प्रारंभिक जांच में उसे सेक्टर 2 के लेटर बाक्स में डाला गया था। इस बात की जानकारी पुख्ता होने के बाद पुलिस ने लेटर बाक्स के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालने का काम किया। जिसमें यह पता चला कि 25 दिसंबर को सुबह 11 बजकर 21 मिनट 51 सेकंड में एक युवक मोटर साइकिल पर आया और लिफाफे को लेटर बाक्स में डाल कर वापस चला गया। फुटेज के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध की पहचान राजेश गुप्ता पिता स्व. काशी नाथ गुप्ता के रूप में किया

00 जल्द होगी. मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी – डॉ. अभिषेक पल्लव
दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक इंद्रजीत सिंह छोटू को धमकी भरा पत्र भेजने वाले की पहचान हो गई है। सीसी टीवी फुटेज में उसकी तस्वीर कैद हुई है। संदिग्ध की पहचान जोन-2 निवासी राजेश गुप्ता के रूप में हुई है। संदिग्ध के बारे में पता चला है कि वह शहर के एक अन्य ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के यहां सुपरवाइजर है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी।


पुलिस ने हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी (HTC) के संचालक और ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह उर्फ छोटी को धमकी भरा पत्र भेजने वाले का पता लगा लिया है। यह लेटर किसी दुश्मन ने नहीं बल्कि छोटू के साथ उठने वाले ट्रांसपोर्टर दोस्त सतबीर सिंह उर्फ सोनू ने भेजा था। सोनू ने लेटर बॉक्स में पत्र डालने के लिए अपने सुपरवाइजर राजेश गुप्ता को भेजा था। जिसकी तस्वीर CCTV कैमरे में कैद हो गई

इंद्रजीत सिंह उर्फ छोटू ने Steel City online को बताया कि मंगा सिंह ट्रांसपोर्टर हुआ करते थे। . कोरोना काल में उनकी मौत के बाद यह कारोबार उनके बेटे सतबीर सिंह उर्फ सोनू ने संभाला। छोटू ने व्यापार को बढ़ाने में सोनू की मदद की। दोनों अच्छे दोस्त हो गए थे। सोनू का छोटू के ऑफिस में अक्सर आना जाना और बैठना होता था। लेकिन उसने यह काम क्यों किया समझ से परे हैं। छोटू का कहना है कि उनका बीएसपी में बड़ा काम चल रहा है। वो यूनियन के अध्यक्ष भी है। शायद सोनू उन्हें मारकर यह सब हासिल करने की योजना बना रहा था। तभी उसने अपने खुर्सीपार निवासी अपने सुपरवाइजर राजेश गुप्ता (46 साल) को पत्र पोस्ट करने सेक्टर 2 भेजा था।

एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बातचीत में बताया कि पुलिस ने धमकी भरा पत्र भेजने वाले का सीसीटीवी फुटेज निकाल लिया है। फुटेज से पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है। पोस्ट ऑफिस के बॉक्स में पत्र डालने वाले संदिग्ध युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है उससे उससे लगातार पूछताछ जारी है

पुलिस की स्पेशल टीम ने छोटू को भेजे गए धमकी भरे पत्र की जांच की है। जांच में पता चला कि धमकी भरा पत्र 25 दिसंबर 2022 को सेक्टर 2 के सडक 24 के पोस्ट बॉक्स से पोस्ट किया गया है। पुलिस ने उस स्ट्रीट का पूरे दिन का सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो पता चला कि उस दिन उस बॉक्स में केवल एक ही पत्र पोस्ट किया गया है और वह धमकी भेजने वाले का। पुलिस के मुताबिक धमकी भरा पत्र पोस्ट करने वाला आरोपी 40-45 साल के बीच का व्यक्ति वह ब्लैक कलर की स्प्लैंडर हीरो मोटरसाइकिल में आया था.


scroll to top