पुलिस कप्तान ने बच्चों को बताए फास्ट फूड के दुष्परिणाम, पौष्टक आहार अपनाने कहा….. कराटे ग्रेडिंग परीक्षा में शामिल हुए एसपी डॉ. पल्लव

IMG-20221218-WA0694.jpg

भिलाई नगर 18 दिसंबर 2022। शि को काई शि तो रियो कराटे इंटरनेशनल इंडिया अन्तर्गत डी रमेश स्पोर्टस कराटे अकादमी भिलाई द्वारा कराटे ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन रविवार को भिलाई क्लब मे किया गया। जिसमें इस्पात क्लब सेक्टर 5 ,सांस्कृतिक भवन, वैशाली नगर, रिसाली , एवं दुर्ग मे संचालित कराटे क्लब के 180 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी।

मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव का स्वागत क्लब के बच्चों एवं मुख्य प्रशिक्षक सेंसई डी रमेश (वीर हनुमान पुरस्कार से सम्मानित) तथा वरिष्ठ कराटे खिलाड़ियों ने किया। इस दौरान काता एवं कुमीते तथा शारीरिक दृढ़ता का प्रदर्शन किया गया। पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने राष्ट्रीय स्पर्धा मे स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली बालिका रजनी उरांव का सम्मान किया। 

उन्होंने उपस्थित बच्चो एवं परिजनों को संबोधित करते हुए कराटे को आत्म रक्षा के साथ फिट इंडिया अभियान को सार्थक करने मे महत्वपूर्ण खेल बताया। एसपी डॉ. पल्लव ने बच्चों को फास्ट फूड खाने के दुष्परिणाम बताते हुए पौष्टिक भोजन को अपने जीवन मे शामिल करने की बात कही।

सेंसई डी रमेश ब्लैक बेल्ट छठवें डान ने कहा कि कराटे हर व्यक्ति को सीखना चाहिए विशेष कर लड़कियों को आत्मरक्षा के साथ कॉन्फिडेंस लेवल को ऊपर उठाता है। उपस्थित बच्चों को परीक्षा उपरांत बेल्ट प्रदाय किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी दिनेश सिंह ,ए विजय, नीरव ध्रुव, राजबहादुर, डी राजेश, अपर्णा चक्रवर्ती, संजू, सागर साहू प्रिया ठाकुर, एच सिंधु ,रोशनी कन्नौजिया और रोशनी बंजारे उपस्थित थे।


scroll to top