खैरागढ़ पुलिस की कार्यवाही… BSP ठेका श्रमिक पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार आरोपी को किया गया 30 घंटे में गिरफ्तार ……..
पति ने ही की थी अपने पत्नी की हत्या……..घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं पहने हुए कपड़े को किया गया जप्त आरोपी पति करता था पत्नी पर अवैध संबंध का शक…

IMG-20221016-WA0524.jpg


खैरागढ़ 16 अक्टूबर 2022 :! भिलाई इस्पात संयंत्र का ठेका श्रमिक कृष्णा अपार्टमेंट विशाली निवासी प्रमोद जंघेल को अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में खैरागढ़ पुलिस ने दुर्ग से गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने वारदात के 30 घंटे के अंदर ही आरोपी को धर दबोचा आरोपी अपनी पत्नी पर शंका करता था इसी को लेकर उसने पत्नी की बोल्डर कुचलकर मार डाला पति पत्नी के बीच सुपेला थाना महिला थाना नेवई थाने में थाने में मामला विचाराधीन था

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 14/10/ 2022 को जरिए टेलीफोन से सूचना मिली कि ग्राम मुतेड़ा आमनेर नदी किनारे एक महिला की लाश पड़ी हुई है महिला संगीता जंघेल उम्र 27 वर्ष को उसका पति प्रमोद जंघेल 35 वर्ष जो कि नशेड़ी किस्म का है बोल्डर पत्थर से कुचलकर हत्या कर दुर्ग तरफ फरार हो गया है जिस पर तत्काल थाना प्रभारी खैरागढ़ द्वारा अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल में रवाना हुआ घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर मर्ग पंजीबद्ध कर जांच कार्यवाही में लिया गया बात प्रथम दृष्टया मामला हत्या का होने से थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 631/22 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया घटनास्थल पर तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पांडे भी पहुंची और आवश्यक दिशा निर्देश दी विवेचना हेतु पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा एवं अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पांडे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ एल. सी. मोहले के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए पति प्रमोद जंघेल की पता तलाश कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया था

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में मामले के आरोपी पति प्रमोद जंघेल निवासी कृष्णा अपार्टमेंट रिसाली की पता साजी हेतु एक विशेष टीम रवाना किया गया आरोपी प्रमोद जंघेल पिता सहदेव जंघेल 35 वर्ष निवासी कृष्णा अपार्टमेंट रिसाली दुर्ग अपने पत्नी की हत्या कर भिलाई तरफ फरार हो गया जिसे उसके सकुनत पर पता किया गया जो नहीं मिलने पर आसपास एवं उसके अन्य जगह आने जाने वाली स्थान में पतासाजी किया गया लेकिन सकुनत पर नहीं मिला रात्रि में जरिए मुखबिर सूचना मिली कि आरोपी प्रमोद जंघेल जिला अस्पताल के आसपास देखा गया है इस पर पुलिस के द्वारा सिविल ड्रेस में घेराबंदी कर रेड किया गया और आरोपी प्रमोद जंघेल को हॉस्पिटल के पास से 16 1022 के रात्रि हिरासत में लिया गया जिसे थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म करना स्वीकार किया गया

और बताया कि पति-पत्नी विवाद के कारण वह बहुत दिनों से परेशान था पति-पत्नी का विवाद थाना नेवई थाना सुपेला और महिला प्रकोष्ठ में चल रहा था उसे अपने पत्नी पर अवैध संबंध का भी शक था इसलिए पिताजी बीमार होने का बहाना कर उसने अपने ससुराल से पत्नी और दोनों बच्चों वनद 8 वर्ष नव्य 6 वर्ष को लेकर मोटरसाइकिल पल्सर सीजी 07 सी ई 1375 से ग्राम मुंतेरा आ रहा था ग्राम पहुंचने से पूर्व शौच के लिए जाने का बहाना कर उसने पत्नी को पहले चाकू से फिर बाद में गमछा से गला कसकर मार दिया और बोल्डर पत्थर सिर में पटक कर कुचल दिया पूरा घटनाक्रम दोनों बच्चों ने देखा है उसके बाद अपने बच्चे को चौक में छोड़कर पल्सर मोटरसाइकिल से फरार हो गया. पहले वह शराब भट्टी खैरागढ़ आया वहां से शराब लिया बाजार अतरिया रोड में एक झोपड़ी में शराब पिया उसके बाद मदराकोही तरफ आया और वह नशे में लेट आ रहा नशा दूर होने पर दुर्ग जाकर दुर्ग रेलवे स्टेशन में सो गया इसके बाद दूसरे दिन मोटरसाइकिल को मद्राकोही में नर्सरी में छिपाकर अस्पताल के पास आया जहां पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को ग्राम मद्राकोही नर्सरी मैं झाड़ियों के पीछे छिपा कर रखा गया था जिसे मेमोरेंडम पर मोटरसाइकिल पल्सर एवं घटना के समय पहने हुए कपड़े को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी को आज 16/10/2022 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया

आरोपी प्रमोद जंघेल बीएसपी में ठेकेदारी का काम करता है उक्त मामले की विवेचना में में निरीक्षक राजेश साहू थाना प्रभारी खैरागढ़ उनि कृष्ण कुमार बघेल, प्रियंका पैकरा, सहायक उपनिरीक्षक मुरली बघेल, वीरेंद्र चंद्राकर, कोमल मींस, प्रधान आरक्षक गन्नू लाल साहू आरक्षक दुलेश्वर साहू,अख्तर मिर्जा, संजय कौशिक, जय लाल भास्कर, केशव जंघेल महिला आरक्षक धनेश ठाकुर की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही..


scroll to top