जलेबी चौक से सुभाष चौक तक की सड़क का होगा कायाकल्प
00 महापौर की मौजूदगी में 52 लाख से होने वाले डामरीकरण का भूमिपूजन
00 बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने पर वार्डवासियों ने माना पार्षद सत्यादेवी देवी का आभार

IMG-20230115-WA0294.jpg


भिलाई नगर 15 जनवरी 2023 / नगर निगम भिलाई के वार्ड क्रमांक 30 प्रगति नगर में जलेबी चौक से सुभाष चौक को जोड़ने वाली जर्जर सड़क का कायाकल्प होगा। इसके लिए महापौर नीरज पाल की मौजूदगी में 52 लाख रुपए की लागत से होने वाले डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। इस बहुप्रतीक्षित मांग के पूरी होने पर वार्डवासियों ने पार्षद सत्यादेवी राजकुमार जायसवाल का आभार जताया है।


मकर संक्रांति के अवसर पर वार्ड क्रमांक 30 प्रगति नगर के लोगों को नगर निगम ने बड़ी सौगात दी है। यहां के जलेबी चौक से सुभाष चौक तक की सड़क का नए सिरे से डामरीकरण के लिए भूमिपूजन किया गया। यह कार्य 52 लाख रुपए की लागत से होगा। भूमिपूजन के दौरान महापौर नीरज पाल, एमआईसी सदस्य एकांश बंछोर, मो. मन्नान गफ्फार खान, इंजीनियर सलमान, जोन अध्यक्ष जालंधर सिंह, वार्ड 30 की पार्षद सत्यादेवी राजकुमार जायसवाल, सहित पड़ोसी वार्डों के पार्षद प्रियंका भोला साहू, विनोद चेलक, लक्ष्मी दिवाकर सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


इस अवसर पर वार्ड पार्षद सत्यादेवी राजकुमार जायसवाल ने जर्जर सड़क के नए सिरे से डामरीकरण कार्य प्रारंभ होने पर सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जलेबी चौक से सुभाष चौक पर की सड़क काफी ज्यादा खराब हो गई थी। इससे राहगीरों को आने जाने में तकलीफ होती थी। इस बात को लेकर वार्ड के रहवासियों के साथ ही व्यापारियों और इस सड़क पर आवाजाही करने वाले लोगों में रोष व्याप्त था। कार्यक्रम के दौरान वार्डवासियों ने सड़क डामरीकरण की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने पर नगर निगम प्रशासन सहित वार्ड की पार्षद सत्यादेवी राजकुमार जायसवाल का आभार जताते हुए साधुवाद दिया।


scroll to top