कांकेर 18 सितंबर 2023। शहर के नेशनल हाइवे रोड में जगह जगह गड्ढों के कारण आवागमन मे लोगो को दिक्कत और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार तो राहगीरों को खराब सड़क के कांक्रीट उछल उछल कर चौके छक्के मारते है, जिसकी वजह से दुर्घटना होने का संभावना बढ़ जाता है कई तो इतने बड़े बड़े गड्ढे है मानी हम चाँद की जमीन पर पहुंच गए है
, इन गड्डों की वजह से दुर्घटना होना आम बात हो गई है। कई लोगों की तो जान जाते जाते बचती है और कई की तो चली भी जाती है कई लोग अपना हाथ पैर आँख खो देते हैं उनके परिवार का भरण पोषण करने वाला कोई नहीं होता कांकेर जिला चिकित्सालय में जाओ तो अधिकतर केश सड़क दुर्घटना का ही दिखाई देता है, बदले में सरकार मुआवजा तो दे देती है
पर ख़राब सड़क की ओर ध्यान नहीं देती और अपनी नजरें फेर लेती है कहते हैं बरसात मे अपनी गाड़ी धीरे चलाये ताकि किसी का यूनिफार्म खराब ना हो, जब सड़क ही ख़राब हो तो… प्रशासन क्यों चुप्पी साधी हुई है नहीं प्रशासन की नजरें कब खुलेंगी…