भिलाई नगर 31 जुलाई 2023। देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई नगर के तत्वावधान में 30 जुलाई को प्रगति नगर, रिसाली स्थित ‘परमेश्वरी भवन’ में “सावन महोत्सव” का रंगारंग आयोजन संपन्न हुआ। इसके अंतर्गत प्रथम सत्र में “हरेली उत्सव” एवं द्वितीय सत्र में गीत संगीत पर आधारित कार्यक्रम “एक शाम रफी के नाम” का शानदार आयोजन हुआ। इन सभी कार्यक्रमों में देवांगन समाज की महिलाओं, पुरुषों एवं युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
सावन महोत्सव की शुरुआत देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई नगर के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन के मुख्य आतिथ्य में पारंपरिक कृषि में उपयोग आने वाले औजारों की सामूहिक पूजा से हुई। सावन महोत्सव के प्रथम सत्र में “हरेली उत्सव ” के अंतर्गत अलग अलग समुहों में समाज के महिलाओं, पुरुषों एवं युवाओं ने परमेश्वरी भवन परिसर में 40 से अधिक छायादार एवं फूलदार पौधे रोपे और इनकी सुरक्षा का संकल्प लिया।
इसके पश्चात गेंड़ी दौड़, भौंरा चालन, पिट्ठुल, छत्तीसगढ़ी व्यंजन, छत्तीसगढ़ी वेशभूषा एवं रस्साकसी की प्रतियोगिताएं हुई, जिसमें समाज लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। समाज के अनेक शौकीन लोगों ने भी भवन परिसर में गेंड़ी चढ़ने का आनंद लिया। इस अवसर पर संपन्न गेंड़ी दौड़ प्रतियोगिता में युधिष्ठिर देवांगन प्रथम, होमलाल देवांगन द्वितीय एवं दयाराम देवांगन तृतीय स्थान पर रहे। पिट्ठुल प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग) में उचित देवांगन प्रथम, हेमकैलाश देवांगन द्वितीय, दयाराम देवांगन तृतीय, (महिला वर्ग) में योगिता देवांगन प्रथम, शकुन्तला बांकुरे द्वितीय, जयश्री देवांगन तृतीय स्थान पर रहे।
भौंरा चालन प्रतियोगिता में जुगलकिशोर देवांगन प्रथम, गजेन्द्र देवांगन द्वितीय एवं विनोद देवांगन तृतीय स्थान पर रहे। रस्साकसी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में गजेन्द्र देवांगन की टीम एवं महिला वर्ग में जयश्री देवांगन की टीम विजेता रही। छत्तीसगढ़ी व्यंजन प्रतियोगिता में गायत्री देवांगन प्रथम, मधुबाला देवांगन द्वितीय, अदिति देवांगन एवं दीक्षा देवांगन तृतीय स्थान पर रहीं। छत्तीसगढ़ी वेशभूषा प्रतियोगिता में महिला वर्ग में भगवती देवांगन प्रथम, गायत्री देवांगन द्वितीय,
नेकप्रभा देवांगन तृतीय स्थान पर रहे। पुरूष वर्ग में श्रवण देवांगन को विशिष्ट पुरस्कार दिया गया।
सावन महोत्सव के दूसरे सत्र में संध्या समय आयोजित “एक शाम रफी के नाम” कार्यक्रम में समाज के गायक-गायिकाओं द्वारा प्रसिद्ध गायक मोहम्मद रफ़ी के पुण्य तिथि की पूर्व संध्या पर उनके लोकप्रिय एवं सदाबहार गीतों की संगीतमय प्रस्तुतियों से दर्शक देर रात तक झूमते रहे।
इनमें गायक रामगोपाल देवांगन, शिव देवांगन, गजेन्द्र देवांगन, लक्ष्मीनाथ देवांगन, प्रकाश देवांगन, राजू देवांगन, श्रीमती विनीता देवांगन एवं कु. पायल देवांगन ने अपनी गायकी से खूब तालियां बटोरी।