वार्षिकोत्सव में निखरती है छात्र – छात्राओं की प्रतिभा – रिकेश सेन….
00 कृष्णा हायर सेकंडरी स्कूल के आयोजन में शामिल हुए विधायक….
00 विविध के नाम से कला व संस्कृति की मंचीय प्रस्तुतियों ने मोहा मन….

IMG-20240110-WA0547.jpg

भिलाई नगर 12 जनवरी 2024/ कृष्णा हायर सेकंडरी स्कूल राम नगर भिलाई का वार्षिकोत्सव नेहरू कल्चरल हाउस सेक्टर 1 में मनाया गया। विविध के नाम आयोजित इस 25 वें वार्षिक आयोजन में कला और संस्कृति की रंगारंग मंचीय प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथि व पालकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने कहा कि छात्र – छात्राओं की छिपी हुई प्रतिभा को निखारने वार्षिकोत्सव से बेहतर कोई दूसरा मंच नहीं हो सकता।


कृष्णा हायर सेकंडरी स्कूल राम नगर का वार्षिकोत्सव ‘ विविध ‘ धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नर्सरी से लेकर कक्षा 12 वीं तक के छात्र – छात्राओं ने अपनी कला और प्रतिभा का ऐसा नजारा पेश किया कि दर्शक दीर्घा में उपस्थित उनके पालकों का गौरवान्वित उत्साह देखते बना।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत नृत्य और भगवान श्री गणेश की स्तुति से हुआ। सिलसिलेवार तरीके से बॉलीवुड डांस, गोविंदा रिमिक्स, गुजराती लोक नृत्य, फैंसी ड्रेस, छत्तीसगढ़ी नृत्य, शिव तांडव, भांगड़ा नृत्य बंगाली नृत्य सहित अन्य क्लासिकल डांस और समाज को जागरुकता का संदेश देने वाले नाटकों के मंचीय प्रस्तुतियों को तालियों की गड़गड़ाहट के साथ खूब सराहना मिली।
इससे पहले स्कूल प्रबंधन ने अनुकरणीय मिसाल पेश करते हुए कार्यक्रम में पालकों के बीच उपस्थित बच्चों के दादी और नानियों को मंच पर आमंत्रित कर दीप प्रज्ज्वलित कराया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रिकेश सेन ने न्यूनतम शुल्क के साथ बेहतर शैक्षणिक परिवेश और उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के लिए कृष्णा हायर सेकंडरी स्कूल प्रबंधन की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वार्षिकोत्सव में बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा निखरती है।

कला और संस्कृति के साथ साथ अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए पालकों को भी ध्यान देना चाहिए। सेन ने स्कूल के मेधावी छात्र छात्राओं को प्रमाणपत्र और मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती जसलीन कौर बुट्टर एवं प्रिंसिपल रणजीत कौर सहित सभी शिक्षक – शिक्षिकाएं उपस्थित थे।


scroll to top