सुबे के कद्दावर नेता के खिलाफ विधायक समर्थक निगम के बहुचर्चित पार्षद ने आवेदन पेश कर दावेदारी ठोकी…. विधायक और महापौर की हुई पेशी सुनाई गई काफी खरी खोटी …. मुकेश चंद्राकर सहित 70 लोगों ने वैशाली नगर से….. विधायक देवेंद्र यादव सहित 17 लोगों ने भिलाई विधानसभा से दावेदारी पेश की… दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू सहित सात लोगों ने जमा किया आवेदन….

IMG_20230728_191817-1.jpg

भिलाई नगर 22 अगस्त 2023 :- नगर निगम के बहु चर्चित पार्षद ने सूबे के कद्दावर नेता के खिलाफ विधानसभा चुनाव के लिए आवेदन पेश कर दावेदारी कर दी है इस बात की चर्चा शहर में होते ही महापौर वह विधायक को तलब किया गया बताया जाता है कि उपरोक्त पार्षद विधायक का खासम खास है महापौर और विधायक को तलब करने के उपरांत कांग्रेस के कद्दावर नेता ने महापौर- विधायक की जमकर क्लास लेते हुए काफी खरी-खोटी सुनाई

विधायक और महापौर के जुबान से एक शब्द भी नहीं निकल पाया खरी खोटी सुनाने के बाद महापौर विधायक मायूस होकर निकाल सुबे के नेता के बंगले से मायूस होकर निकल पड़े कांग्रेश की राजनीति के जानकारों का कहना है कि पार्षद द्वारा सूबे के कद्दावर नेता के खिलाफ आवेदन पेश कर दावेदारी करना आगामी विधानसभा चुनाव में विधायक महोदय को भारी पड़ सकता है

जानकारों का यहां तक कहना है कि इसका खामियाजा भुगतने के लिए विधायक को तैयार रहना चाहिए चर्चा यहां तक है कि विधायक की टिकट कटना लगभग तय माना जा रहा है, साथी साथ ही महापौर को भी विधायक को पार्षद की गुस्ताखी की सजा भुगतान पर सकती है बताया जाता है कि उपरोक्त पार्षद विधायक का किचन मेंबर भी है पार्षद गुस्ताखी विधायक और महापौर को कितना भारी पड़ेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा

बताया जाता है कि उपरोक्त पार्षद विधायक का चेहता है कहां तो यहां तक जाता है कि उपरोक्त पार्षद विधायक के सलाह बिना कोई भी कार्य पूर्व से लेकर आज तक नहीं किया है कांग्रेस हलकों में विधायक और महापौर को खरी खोटी सुनाई जाने की बात जमकर चर्चाओं में है… अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेश उम्मीदवारों के संदर्भ में आवेदन बनाए गए हैं किसी तर्क में ब्लॉक अध्यक्षों को आवेदन देने की आज 22 अगस्त की तिथि अंतिम तिथि थी आज की तिथि तक वैशाली नगर विधानसभा के लिए भिलाई साहब जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के आवेदन को मिलाकर लगभग 70 लोगों ने अपनी दावेदारी की है

वहीं भिलाई नगर विधानसभा के लिए विधायक देवेंद्र यादव सहित 17 लोगों ने ब्लॉक अध्यक्षों को आवेदन पत्र सोपा है दुर्ग ग्रामीण के लिए मंत्री तामध्वज साहू सहित लगभग 7 आवेदन कांग्रेस के नेताओं ने जमा किया है इनमें से दो आवेदन दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के बाहर के रह वासी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक अध्यक्ष के समक्ष पेश किया है।

कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आवेदन पत्र ब्लॉक अध्यक्षों को देने की तिथि समाप्त हो गई है अब जिला कांग्रेस अध्यक्ष को शेष रहे व्यक्तियों द्वारा 26 अगस्त तक आवेदन पेश किया जा सकता है।


scroll to top