डाना के डर से थमी ट्विन सिटी से गुजरने वाली पुरी की ट्रेनों के पहिए…. दोनों दिशा की 14 ट्रेनों के रद्द होने से हजारों लोगों का सफर स्थगित…. दुर्ग – भिलाई से अजमेर व अहमदाबाद के सफर पर भी फिरा पानी…..

IMG_20241023_205552.jpg

भिलाई नगर 23 अक्टूबर 2024:- समुद्री चक्रवात डाना के डर से भिलाई – दुर्ग से गुजरने वाली पुरी रुट की दर्जन भर से ज्यादा ट्रेनों के पहिए दो दिन के लिए थम गए हैं। दोनों दिशा में बिलासपुर जोन से होकर गुजरने वाली कुल 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके चलते पर्यटन के उद्देश्य से पुरी जाने का प्लान कर चुके हजारों लोगों को सफर स्थगित करना पड़ा है। वहीं कईं लोगों के दुर्ग व भिलाई से अजमेर सहित अहमदाबाद, सूरत और गांधीधाम के सफर पर भी पानी फिर गया है।


खराब मौसम के चलते रेलवे को अक्सर कई ट्रेन है कैंसिल करनी पड़ती हैं। सुरक्षा के लिहाज से ऐसा करना जरूरी होता है। ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आ रहे संभावित चक्रवर्ती तूफान डाना की वजह से बहुत सी ट्रेन है कैंसिल की गई है। जिस वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चक्रवाती तूफान डाना के चलते ट्रेनों को रद्द करने के निर्णय का असर भिलाई- दुर्ग में भी देखने को मिला है। खासकर दुर्ग से पुरी के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन 24 अक्टूबर को दोनों दिशा से नहीं होने से पूर्व से आरक्षण करा चुके स्थानीय यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक चक्रवात दाना के ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में चक्रवात के टकराने पर बाढ़ की स्थिति बन सकती हैं। जिस वजह से निचले इलाकों में काफी पानी भर सकता है। जिससे ट्रेन का परिचालन बाधित हो सकता है। इस वजह से रेलवे को कई ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है। हालांकि रेलवे के इस फैसले कई यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
चक्रवाती तूफान डाना के कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली कुछ गाड़ियां चक्रवर्ती तूफान डाना के कारण प्रभावित रहेगी ।


00 इन ट्रेनों को किया गया रद्द
गाड़ी संख्या 18478 ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस दिनांक 23 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी, गाड़ी संख्या 18477 पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी, गाड़ी संख्या 20807 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी, गाड़ी संख्या 22865 एलटीटी पुरी एक्सप्रेस दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी, गाड़ी संख्या 18426 दुर्ग पुरी एक्सप्रेस दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी, गाड़ी संख्या 09060 ब्रह्मपुर सूरत एक्सप्रेस दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी, गाड़ी संख्या 20824 अजमेर पुरी एक्सप्रेस दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी, गाड़ी संख्या 22973 गांधीधाम पुरी एक्सप्रेस 22 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी,गाड़ी संख्या 09059 सूरत ब्रह्मपुर एक्सप्रेस 23 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी, गाड़ी संख्या 18425 पुरी दुर्ग एक्सप्रेस 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी, गाड़ी संख्या 20823 पूरी अजमेर एक्सप्रेस 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी, गाड़ी संख्या 12844 अहमदाबाद पुरी एक्सप्रेस 26 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी, गाड़ी संख्या 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी, गाड़ी संख्या 08475 पुरी-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 25 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी।


scroll to top