सिपाही के घर पर चोरी…. नौकरानी और उसका पति निकला आरोपी… नगद सहित 8 लाख के जेवर बरामद अलमारी खुला देख वारदात को दी थी अंजाम…

भिलाई नगर 24 नवंबर 2025:- टाउनशिप के सेक्टर 02 में नौकरानी ने पति के साथ मिलकर मालिक के घर चोरी की। दंपती ने सोने-चांदी के आभूषण और कैश पर हाथ साफ किया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रविवार को आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला भिलाई भट्टी थाना क्षेत्र का है।

भिलाई भट्टी थाना से मिली जानकारी के अनुसार छावनी थाना में तैनात, सिपाही राकेश चौधरी सेक्टर-02 में रहता है उनके घर पर सरस्वती साहू (31) झाड़ू-पोछा का काम करती है। उसने अपने पति सेवक राम साहू (32) के साथ मिलकर जेवर और कैश सहित करीब 8 लाख रुपए का माल चुरा लिया।

सिपाही राकेश चौधरी पिता सुखदास चौधरी, सेक्टर 02 ने भिलाई भट्टी में रिपोर्ट दर्ज कराया, कि 29.10.2025 को अपने घर के आलमारी में सोने चांदी के आभूषण व नकद रकम रखा था। 15.11.2025 को शादी के कार्यक्रम में जाने हेतु आलमारी चेक किया गया, तो गहने व नकद रकम कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था। रिपोर्ट पर थाना भिलाई भट्टी में प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर जॉच प्रारंभ की गई।
जॉच में पाया गया कि शासकीय सेवक है और उसकी पत्नी गृहणी है, जो घर में ही रहती थी, घर के बाहर कहीं अन्यत्र नहीं गये थे, तब पुलिस ने घर में आने जाने वालो पर नजर रखी, घर में काम करने वाली नौकरानी सरस्वती साहू की गतिविधियाँ संदिग्ध पाये जाने पर पूछताछ किया गया।

सरस्वती ने बताया कि यह 29.10.2025 से 15.11.2025 तक की अवधि में 02 से 03 बार में बिना लॉक की हुई आलमारी से गहने चोरी की थी, गहनों को अपने पति सेवक राम साहू को छुपाकर रखने के लिए दी है। पूछताछ के पश्चात् सोने के जेवर (1) सोने की चैन-02 नग लाकेट सहित (2) झूमका-04 नग (3) कान की बाली एवं टॉप्स-04 नग (4) सोने का लटकन-01 नग (5) मंगलसूत्र-01 नग (6) जेन्स बाली-01 नग तथा चांदी की पायल 01 जोडी, नगद 51600/- जुमला किमती करीबन 8 लाख रू. जप्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर जुडिशियल रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि घर में काम करने वाले नौकरों के नाम, पता की सूची स्थानीय थाने में दर्ज करावे।
आरोपीगण
(1) सरस्वती साहू, उम्र 31 वर्ष, शास्त्री नगर, केम्प-1, छावनी
(2) सेवक राम साहू, उम्र 32 वर्ष,





